ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों से ग्राम पंचायतों को 1833 करोड़

चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों से ग्राम पंचायतों को 1833 करोड़

प्रदेश सरकार ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के मुताबिक वर्ष 2019-20 के लिए पंचायतों और नगर निकायों की शेष धनराशि जारी कर दी...

चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों से ग्राम पंचायतों को 1833 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 24 Mar 2020 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाताप्रदेश सरकार ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के मुताबिक वर्ष 2019-20 के लिए पंचायतों और नगर निकायों की शेष धनराशि जारी कर दी है। ग्राम पंचायतों को ही सामान्य समनुदेश के मद में वर्ष 2019-20 के शेष चार महीनों के लिए 1833 करोड़ 76 लाख 66 हजार रुपये जारी किए गए हैं। इसी मद में क्षेत्र पंचायतों के लिए 916 करोड़ 88 लाख 34 हजार रुपये जारी किए गए हैं। इसी प्रकार नागर स्थानीय निकायों को सामान्य समनुदेश के मद में आठ करोड़ 70 लाख रुपये जारी किए गए हैं। नागर स्थानीय निकायों को आडिट अनुशासन के मद में 435 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नए वर्ष की बजट स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश जारीवित्त विभाग ने नये वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की स्वीकृतियां जारी किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल द्वारा जारी शासनादेश में वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के संबंध में शासन द्वारा तय दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें