ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसात महीने में 18 कर्मचारी घूस लेते दबोचे गए

सात महीने में 18 कर्मचारी घूस लेते दबोचे गए

ACO taking action in corruption मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए...

सात महीने में 18 कर्मचारी घूस लेते दबोचे गए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 27 Aug 2020 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम ने दिए भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देशप्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने इस वर्ष 31 जुलाई तक की अवधि में 18 लोक सेवकों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्ट लोक सेवकों को पकड़ने के लिए एसीओ द्वारा अधिक से अधिक ट्रैप किए जाने का प्रयास हो रहा है। इस वर्ष के सात महीनों में कुल 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण कार्रवाई की गई है। इसमें 33 कर्मचारी पुलिस विभाग के और 117 कर्मचारी अन्य विभागों के हैं। भ्रष्टाचार में संलिप्त इन 150 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई का ब्योरा देते हुए एसपी एसीओ ने बताया कि 14 कर्मचारियों के विरुद्ध खुली जांच, 12 कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकरण, 8 के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, 26 के विरुद्ध जांच/स्थानान्तरण करने एवं 90 के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किए जाने की संस्तुति की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार के संबंध में एसीओ द्वारा इस अवधि में 153 अभिसूचना, जांच व विवेचनाओं का भी निस्तारण किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें