ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमोहसिन रजा, अवनीश समेत 18,562 ने टीका लगवाया

मोहसिन रजा, अवनीश समेत 18,562 ने टीका लगवाया

सोमवार को 74 सरकारी और 77 प्राइवेट अस्पतालों में में लगा टीका लखनऊ। निज...

मोहसिन रजा, अवनीश समेत 18,562 ने टीका लगवाया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 05 Apr 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को 74 सरकारी और 77 प्राइवेट अस्पतालों में में लगा टीका

लखनऊ। निज संवाददाता

सोमवार को मंत्री मोहसिन रजा व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पत्नी मालिनी अवस्थी के साथ सिविल अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया।

टीकाकरण सेंटर पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से पोर्टल धीमा रहा।

सिविल अस्पताल में स्लो पोर्टल की वजह से लंबी लाइन लग गई। वहीं बलरामपुर में वैक्सीन ही खत्म हो गई। जिससे लाभार्थियों को कई घंटों इंतजार करना पड़ा।

इन्हें लगी वैक्सीन

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक सोमवार को 111 हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की पहली और 457 को दूसरी खुराक लगी। वहीं 200 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली और 419 को दूसरी खुराक लगी।

इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के 5,050 लोगों को पहली और 1,575 को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी।

जबकि 45 वर्ष से ऊपर के 10,031 लोगों को वैक्सीन की पहली और 719 को दूसरी खुराक लगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें