ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊटिकट चेकिंग अभियान में 179 यात्रियों पर जुर्माना

टिकट चेकिंग अभियान में 179 यात्रियों पर जुर्माना

लखनऊ। निज संवाददाता

टिकट चेकिंग अभियान में 179 यात्रियों पर जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 08 Jan 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता उत्तर रेलवे डीआरएम संजय त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार चारबाग से उतरेटिया और बाराबंकी रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यात्रियों के टिकटों की जांच हुई, जिसमें एक्सप्रेस का टिकट लेकर सुपरफास्ट में सफर करने वाले, बेटिकट और जनरल पास पर एसी व स्लीपर में बैठे यात्रियों पर कार्रवाई हुई। अभियान की कमान उत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसएस यादव ने संभाली। दिनभर चले टिकट अभियान में गोरखधाम एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, उद्योगनगरी एक्सप्रेस एवं फरक्का समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों में जांच टीम ने छापेमारी कर ऐसे 179 यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कुल 72,290 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 11 टिकट चेकिंग कर्मचारी व सात जीआरपी कर्मी भी मौजूद रहें। साथ ही यात्रियों के साथ संवाद भी स्थापित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें