ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराजधानी में डेंगू के 16 नये मरीज मिले

राजधानी में डेंगू के 16 नये मरीज मिले

लखनऊ। संवाददाता राजधानी में सोमवार को 16 डेंगू के नये मरीज मिले हैं। यह

राजधानी में डेंगू के 16 नये मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Oct 2021 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

राजधानी में सोमवार को 16 डेंगू के नये मरीज मिले हैं। यह मरीज इन्दिरानगर, अलीगंज, चन्दरनगर, टूडियागंज, सिल्वर जुबली, सरोजनीनगर, चिनहट व फैजुल्लागंज आदि इलाकों के हैं। सोमवार को अकेले नौ डेंगू मरीज फैजुल्लागंज के हैं। यहां के लोगों का आरोप है कि फैजुल्लांज में स्वास्थ्य और निगम द्वारा अभी तक एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग नहीं करायी गई है। इलाकें में साफ सफाई नहीं कराई जा रही है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.डीएन शुक्ला, डॉ. जेपी सिंह द्वारा बीकेटी इलाके का निरीक्षण किया गया। लोगों को डेंगू, मलेरिया और बुखार के प्रति जागरूक किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा शारदानगर-प्रथम, खरिका-द्वितीय, कदम रसूल, मल्लाही टोला, राजीव गॉधी-द्वितीय, इस्माईलगंज-प्रथम, त्रिवेणीनगर, अलीगंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर डेंगू के बचाव के बारे में बताया गया।

39 घरों को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2725 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 39 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें