लखनऊ समेत तीन मंडलों के 15 स्टेशन संवरेंगे
छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरने वाले हैं। यहां यात्री सहूलियतें बेहतर करते हुए विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। उत्तर रेलवे ने ऐसे लखनऊ के तीन...

छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों के दिन बहुरने वाले हैं। यहां यात्री सहूलियतें बेहतर करते हुए विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। उत्तर रेलवे ने ऐसे लखनऊ के तीन और मंडल के 15 स्टेशनों को चिह्नित किया है। हर स्टेशन के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस संबंध में प्रस्ताव मंडल की गति शक्ति यूनिट के जरिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। इसके तहत हर स्टेशन पर जरूरी काम चिन्हित कर डीपीआर बनाई जाएगी। प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की अनुमति मिलते ही सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से जुड़े काम की शुरुआत होगी।
इन 15 पर बढ़ेंगी सुविधाएं
उत्तर रेलवे ने जिन 15 स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का दावा किया है। उनमें लखनऊ के मानकनगर, मल्हौर और उतरेठिया के अलावा जौनपुर जंक्शन, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहगंज, सुल्तानपुर, भदोही, जौनपुर सिटी, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयाग, फाफामऊ, कानपुर ब्रिज चिह्नित किए गए हैं।
स्टेशनों पर ये यात्री सुविधाएं होंगी
चयनित स्टेशनों पर ट्रेनों के इतिहास और फोटो का संग्रह होगा। यात्रियों के बैठने के लिए कोनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जरूरत के मुताबिक लगेगा। इससे यात्री सुविधाएं अपग्रेड होगी।
क्या है खोरधा मॉडल स्टेशन
हावड़ा-चेन्नई लाइन पर खोरधा डिवीजन है। यहां खोरधा रोड स्टेशन बना है, जहां लाइन बढ़ाकर स्टेशन का मुख्य भवन चमकाना है। मसलन, स्टेशन के मॉडल के चित्र और प्रदर्शनी के स्वरूप में यात्री सुविधाएं बढ़ाते हुए स्टेशन विकसित करना होता है।
लखनऊ मंडल के गति शक्ति यूनिट की ओर से 15 स्टेशनों को खोरधा मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव है। इसे रेलवे बोर्ड भेजकर जल्द मंजूरी ली जाएगी।
- रेखा शर्मा, सीनियर डीसीएम,उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल