ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रदेश में विभिन्न आपदा से 15 लोगों की मौत

प्रदेश में विभिन्न आपदा से 15 लोगों की मौत

- मुख्यमंत्री का पीड़ित परिजनों को चार-चार देने का निर्देश मुख्यमंत्री का पीड़ित परिजनों को चार-चार देने का निर्देश मुख्यमंत्री का पीड़ित परिजनों को चार-चार देने का निर्देश मुख्यमंत्री का पीड़ित...

प्रदेश में विभिन्न आपदा से 15 लोगों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 15 Sep 2020 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

- मुख्यमंत्री का पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का निर्देशप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयप्रदेश में आपदा से 15 लोगों की मौतें हुई हैं। इसमें आकाशीय बिजली गिरने से 13 और अन्य आपदा में दो लोगों की मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के परिजनों चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश डीएम को दिए हैं।मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आपदा से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त संजय गोयल के मुताबिक कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो, जौनपुर में एक, कौशांबी में तीन, गाजीपुर में चार लोगों की मौतें हुई हैं। चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से एक व चित्रकूट में दो लोगों की मौतें हुई हैं। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में वन्य जीव ने एक को मारा डाला और कासगंज में बोरबेल में गिरने से एक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे सातों दिन एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से जिलों में संपर्क स्थापित किया जाता रहा है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें