15 Doctors from PGI Listed Among World s Top 2 Scientists by Stanford University दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में पीजीआई के 15 डॉक्टर शामिल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News15 Doctors from PGI Listed Among World s Top 2 Scientists by Stanford University

दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में पीजीआई के 15 डॉक्टर शामिल

Lucknow News - 20 सितंबर को कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई सूची में पीजीआई के 15 डॉक्टरों को शामिल किया गया है। ये डॉक्टर चिकित्सा शोध और रोगियों को उच्च कोटि का इलाज देने में महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 20 Sep 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में पीजीआई के 15 डॉक्टर शामिल

कैलिफ़ोर्निया अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से 20 सितंबर को जारी की गई दुनिया के शीर्ष दो फ़ीसदी वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 डॉक्टर शामिल हैं। संस्थान इन डॉक्टरों ने रोगियों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराने और चिकित्सा शोध के क्षेत्र में देश के साथ ही विश्व में अलग पहचान बनायी है। यह सूची करियर डेटा के साथ साथ वर्ष 2024 में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों के आकलन पर आधारित है। संस्थान के निदेशक ने 15 डॉक्टरों के नाम शामिल किए जाने पर खुशी जतायी और सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संस्थान के डॉक्टरों ने शोध में भी लगातार नया आयाम और पहचान बनाई है।

संस्थान के यह डॉक्टर से दूसरे अन्य युवा डॉक्टर प्रेरणा लेंगे और भविष्य में इससे भी बेहतर करेंगे। सूची में शामिल डॉक्टरों के नाम पीजीआई निदेशक हेपटोलॉजी विभाग के डॉ. आरके धीमान,नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नारायण प्रसाद, न्यूरोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती कालिता, इंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरव अग्रवाल,गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जल पोद्दार, डॉ.अंशु श्रीवास्तव, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ. मोहन गुर्जर, बायोस्टैटिस्टिक्स एंड हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के डॉ. प्रभाकर मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के डॉ. दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और इंडोक्राइनोलॉजी के डॉ. रोहित सिन्हा के अलावा मेडिकल जेनेटिक्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलराज मित्तल, यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त डॉ. रमा देवी मित्तल, , गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. यूपी घोषाल का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।