ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 चिह्नित, 1205 क्वारंटीन किए गए

प्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 चिह्नित, 1205 क्वारंटीन किए गए

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक प्रदेश में दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के कुल 1499 लोग चिह्नित किए गए हैं, जिसमें से 1205 लोगों को क्वारंटीन किया गया...

प्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 चिह्नित, 1205 क्वारंटीन किए गए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 05 Apr 2020 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

--मरकज में शामिल 295 विदेशी नागरिकों के विरुद्ध 42 एफआईआर दर्ज प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयअपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक प्रदेश में दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के कुल 1499 लोग चिह्नित किए गए हैं, जिसमें से 1205 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। मरकज में शामिल 315 विदेशी नागरिकों में से 249 लोगों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं, जबकि 295 के विरुद्ध 42 एफआईआर दर्ज की गई है।रविवार को लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली के मरकज से वापस आए लोगों के सम्पर्क में रहे व्यक्तियों की तलाश जारी है तथा उस स्थान को सैनेटाइज भी कराया जा रहा है। ऐसे लोगों के सम्पर्क में आए नागरिकों से अपील भी की गई है कि वे समाज के हित में स्वयं सामने आएं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में अब तब कुल 400765 तथा नगरीय क्षेत्र में 34933 लोग होम क्वारंटीन किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अब तक 9103 के खिलाफ एफआईआरअपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि पुलिस ने अब तक 9103 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अब तक कुल 29629 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। लॉक डाउन लागू कराने के लिए प्रदेश में कुल 5301 बैरियर स्थापित किए गए हैं तथा अब तक 1075280 वाहनों की सघन चेकिंग में 16498 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 44547343 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। इसी क्रम में फेसबुक, ट्विटर, व व्हाट्सअप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक न्यूज फैलाने वाले 34 लोगों का संज्ञान लिया गया है, जिसमें आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों के सोशल एकाउंट सस्पेंड किए गए हैं और कुछ पर कार्रवाई की जा रही है। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 237 लोगों के खिलाफ 170 एफआईआर दर्ज करते हुए 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में 10732 बंदियों अंतरिम जमानत और पैरोल पर रिहा किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें