ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवित्त एवं लेखा समूह के 14 अधिकारी पदोन्नत, 10 स्थानांतरित

वित्त एवं लेखा समूह के 14 अधिकारी पदोन्नत, 10 स्थानांतरित

वित्त एवं लेखा समूह (क) के 14 अधिकारियों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित रूप से पदोन्नति दी गई है। इनमें से दस अधिकारियों का स्थानांतरण भी किया गया है। अधिकारियों को ग्रेड वेतन 8700 रुपये...

वित्त एवं लेखा समूह के 14 अधिकारी पदोन्नत, 10 स्थानांतरित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 23 Jun 2018 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त एवं लेखा समूह (क) के 14 अधिकारियों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित रूप से पदोन्नति दी गई है। इनमें से दस अधिकारियों का स्थानांतरण भी किया गया है। अधिकारियों को ग्रेड वेतन 8700 रुपये से 8900 में पदोन्नति दी गई है।

अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने इनको पदोन्नति देते हुए नई तैनाती का आदेश जारी किया है। वित्त नियंत्रक नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ बलिराम प्रसाद को वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद, अपर आयुक्त वित्त राजस्व परिषद इलाहाबाद श्रीमती सरोज श्रीवास्तव को वित्त नियंत्रक संस्कृति निदेशालय लखनऊ, वित्त नियंत्रक होमगार्ड निदेशालय लखनऊ विजय कुमार सिंह को अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मंडल, वित्त नियंत्रक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ शहजाद अहमद अंसारी को अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन बस्ती मंडल, अपर निदेशक राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा निदेशालय लखनऊ पंकज सक्सेना को निदेशक वित्तीय सांख्यिकी निदेशालय उ.प्र. एवं विशेष सचिव वित्त विभाग उ.प्र. शासन, अपर आयुक्त वित्त राजस्व परिषद लखनऊ मंडल रामकृपाल बिंद को अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन झांसी मंडल, वित्त नियंत्रक कृषि विविधिकरण परियोजना लखनऊ महेंद्र कुमार भट्ट को अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन सहारनपुर मंडल, वित्त नियंत्रक उ.प्र. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ कृष्ण चंद्र ढौडियाल को वित्त नियंत्रक उ. प्र. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ, वित्त नियंत्रक चकबंदी आयुक्त कार्यालय लखनऊ नीरज श्रीवास्तव को अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन फैजाबाद मंडल तथा संयुक्त सचिव वित्त विभाग उ.प्र. शासन शंकेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव वित्त विभाग उ. प्र. शासन के पद पर पदोन्नति के साथ स्थानांतरित किया गया है।

इसी प्रकार वरिष्ठ वित्त सलाहकार रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष लखनऊ श्रीमती सुनीता आदित्य, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ रमेश चंद्र राय, वित्त नियंत्रक यूपीडा लखनऊ विश्वजीत राय तथा निदेशक वित्त वर्टिकल हेड राज्य गंगा नदी संरक्षण उ.प्र. लखनऊ डा. गोविंद जी शुक्ला को पदोन्नति देते हुए वर्तमान तैनाती स्थल पर ही रखा गया है। एक अन्य शासनादेश के माध्यम से वित्त एवं लेखा सेवा ग्रेड वेतन 8900 के अधिकारी निदेशक वित्तीय सांख्यिककी निदेशालय लखनऊ राकेश कुमार त्रिपाठी को स्थानांतरित करते हुए अपर निदेशक कोषागार निदेशालय लखनऊके पद पर तैनाती दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें