ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ125 में से 8 पास कर पाए टाईप टेस्ट

125 में से 8 पास कर पाए टाईप टेस्ट

एलडीए में 18 साल बाद हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बाबू बनने की लिखित परीक्षा व टाइप...

125 में से 8 पास कर पाए टाईप टेस्ट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Jun 2019 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

125 में से 8 ही पास कर पाए बाबू बनने की परीक्षाएलडीए में 18 साल बाद हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बाबू बनने की लिखित परीक्षा व टाइप टेस्टलखनऊ। प्रमुख संवाददाताएलडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बाबू बनने के लिए सोमवार को हुई टाइप टेस्ट व लिखित परीक्षा में 125 में से केवल आठ ही पास हो पाए। एक ही दिन में टाइप टेस्ट व लिखित परीक्षा कराने के साथ ही एलडीए ने पास होने वाले आठों कर्मचारियों को बाबू पद पर पदोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया।एलडीए में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति के कई पद खाली थे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए उनकी टाइप टेस्ट व लिखित परीक्षा कराई। सोमवार को आईटीआई अलीगंज में लिखित परीक्षा व टाइप टेस्ट हुआ। वैसे कुल 366 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जिनका प्रमोशन होना था। लेकिन इसमें से 125 कर्मचारी ही टाइप टेस्ट देने पहुंचे। इनमें से केवल आठ ही टाइप टेस्ट पास कर पाए। कुछ कर्मचारी तो ऐसे मिले जो सिस्टम पर बैठकर एक शब्द भी टाइप नहीं कर पाए। जबकि कुछ ने 5 से 10 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइप किया। टाइप परीक्षा पास करने के लिए एलडीए ने 25 शब्द प्रति मिनट मानक निर्धारित कर रखा था। जो 8 कर्मचारी टाइप परीक्षा पास कर पाए उनकी 40 नंबर की लिखित परीक्षा कराई गई। इसमें से 25 नंबर की हिंदी निबंध, 15 नंबर की सामान्य ज्ञान की परीक्षा कराई गई। 10 नंबर चरित्र पंजिका के अनुसार दिया गया। इसमें भी आठों कर्मचारी पास हो गए। लिहाजा एलडीए उपाध्यक्ष ने शाम को ही इन आठों कर्मचारियों को बाबू पद पर पदोन्नति करने का आदेश जारी कर दिया। एलडीए सचिव मंगला प्रसाद सिंह, वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह तथा तहसीलदार राजेश शुक्ला ने खुद अपनी मौजूदगी में परीक्षा कराई।-----------------;----------कंप्यूटर देख कांप रहे थे कई कर्मचारियों के हाथपदोन्नति के लिए टाइप टेस्ट देने आईटीआई पहुंचे कई कर्मचारियों को जब टाइप टेस्ट के लिए कंप्यूटर पर बैठाया गया तो उनके हाथ कहां कांप रहे थे। 30 से 35 सालों से एलडीए में नौकरी कर रहे इन कर्मचारियों को कंप्यूटर के बारे में जानकारी ही नहीं थी। भले ही प्राधिकरण में लंबे समय से कंप्यूटर पर काम होता रहा लेकिन इन कर्मचारियों ने टाइप टेस्ट व कंप्यूटर के बारे में जानने का प्रयास नहीं किया जिसकी वजह से आज उनकी पदोन्नति रुक गयी। टाइप टेस्ट पास करने वाले लल्ला यादव, अल्लन खा, नंद किशोर वर्मा, गजेंद्र पाल सिंह, प्रतीक अजय कुमार कश्यप, संजीव कुमार तथा हरिश्चंद्र बाबू बने हैं------------------------जो कर्मचारी परीक्षा पास हुए हैं उन सभी को बाबू पद पर पदोन्नति दे दी गई है। करीब 18 साल बाद एलडीए ने प्रमोशन के लिए इस तरह की परीक्षा कराई है। आगे भी योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाएगी।प्रभु एन सिंह, उपाध्यक्ष एलडीए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें