स्मार्ट सिटी के तहत शहर की 12 सड़कों का होगा सुंदरीकरण
- बिजली व फोन के लाइन होंगी अंडरग्रांउड, सड़कों की बढ़ेगी चौड़ाई - डिवाइडर...

- बिजली व फोन के लाइन होंगी अंडरग्रांउड, सड़कों की बढ़ेगी चौड़ाई
- डिवाइडर बनाए जाने के साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी की 12 सड़कों का सुंदरीकरण होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर शासन ने लोकनिर्माण विभाग को 102 करोड़ 9 लाख 66 हजार रुपये को मंजूरी दी, जिसके बाद 5,666 लाख रुपये का आवंटन भी हो गया। डिप्टी सीएम ने बुधवार को अधिकारियों से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया।
सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही यूटिलिटी डक्ट बनाकर बिजली व फोन की लाइनें जमीन के भीतर की जायेंगी। सभी सड़कों पर सेंट्रल लाइटिंग होंगी। इसके अलावा डिवाइडर बनाए जाने के साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे। स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की भी अलग से व्यवस्था होगी। इन सभी सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ जाएगी। सभी सड़क न्यूनतम पांच लेन की हो जाएगी। प्रमुख चौराहों पर साइन बोर्ड व ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
----------------------------------
इन सड़कों की मरम्मत होगी
- शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटुश रोड)
- शाहनजफ मार्ग
- शाहमीना मार्ग
- राजा नवाब अली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग तिराहा)
- एमजी रोड डालीगंज चौराहे से रेजीडेंसी तिराहा
- एमजी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा
- एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल कॉलेज (राणा प्रताप मार्ग)
- एमजी मार्ग हजरतगंज क्रॉसिंग से डीएम आवास
- एमजी मार्ग विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास
- गौतम बुद्ध मार्ग बांसमंडी चौराहे से लाटुश रोड
- हुसैनाबाद मार्ग, गौतमबुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद
- विश्वविद्यालय मार्ग परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु मार्ग
-------------------------------------