ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरिटायर सैन्य कर्मी से निवेश के नाम पर 12.80 लाख ठगे

रिटायर सैन्य कर्मी से निवेश के नाम पर 12.80 लाख ठगे

- पीड़ित ने शाइन सिटी के मालिक समेत छह पर दर्ज कराया केस

रिटायर सैन्य कर्मी से निवेश के नाम पर 12.80 लाख ठगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 08 Jun 2020 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

- कंपनी ने गारंटी के रूप में दिए चेक धोखे से वापस लिए - पीड़ित ने शाइन सिटी के मालिक समेत छह पर दर्ज कराया केस लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता शाइन सिटी कंपनी ने निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर रिटायर सैन्य कर्मी से 12 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि कंपनी ने उन्हें गारंटी के रूप में कई चेक दिए थे, जो बाद में धोखे से वापस ले लिए। पीड़ित ने इस मामले में कंपनी के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। आशियाना के रुचिखण्ड निवासी रिटायर सैन्यकर्मी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्हें गोमतीनगर के विपुलखण्ड स्थित शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी के ऑफिस गए। वहां उनकी मुलाकात कंपनी के मालिक राशिद नसीम, संदीप राठौर व निक्की नेकपाल से हुई। उन लोगों ने कंपनी के पीआईपी प्लॉन के बारे में बताया और निवेश रकम की गारंटी ली। झांसे में आकर उन्होंने उक्त योजना में 10 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके एवज में कंपनी ने उन्हें 20 चेक दिए। 18 महीने बीतने के बाद उन्होंने कंपनी की कर्मचारी प्रीति वर्मा से संपर्क किया। इस पर उसने कहा कि ढाई लाख रुपये एलटीएल प्लॉन में निवेश कर दें, जिसके बाद वह सारी रकम वापस करा देगी। आरोप है कि प्रीति ने पूर्व में बेटे को प्लॉन का झांसा देकर तीस हजार रुपये ठगे थे। ओमप्रकाश का कहना है कि बाद में कंपनी अधिकारियों ने उनसे चेक वापस लिए और एनईएफटी के जरिए खाते में रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्हें कंपनी कर्मी दीपा बजाज की साइन की हुई रिसीविंग दी गई। लेकिन, तय वक्त बीतने के बाद भी कंपनी ने रुपये नहीं लौटाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि ओमप्रकाश दुबे की तहरीर पर राशिद नसीम, निक्की नेकपाल, प्रीति वर्मा, संदीप राठौर, कपिल व शलभ के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें