ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलॉक डाउन में 12.32 लाख वाहनों का चालान

लॉक डाउन में 12.32 लाख वाहनों का चालान

डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान 12.16 लाख वाहनों का चालान किया है। साथ ही लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 45700 वाहनों को सीज किया गया...

लॉक डाउन में 12.32 लाख वाहनों का चालान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 May 2020 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयडीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान 12.16 लाख वाहनों का चालान किया है। साथ ही लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 45700 वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहनों से 21.54 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत 57449 एफआईआर दर्ज की गई है। जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 652 एफआईआर दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें