ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी के 116 आईएएस अफसर मतगणना के लिए प्रेक्षक बने

यूपी के 116 आईएएस अफसर मतगणना के लिए प्रेक्षक बने

राज्य मुख्यालय। केंद्रीय चुनाव आयोग ने यूपी काडर के 116 आईएएस अफसरों की लोकसभा चुनाव बाद होने वाली मतणगना में ड्यूटी लगा दी है। इन सभी को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया...

यूपी के 116 आईएएस अफसर मतगणना के लिए प्रेक्षक बने
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 10 May 2019 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय चुनाव आयोग ने यूपी काडर के 116 आईएएस अफसरों की लोकसभा चुनाव बाद होने वाली मतणगना में ड्यूटी लगा दी है। इन सभी को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है।

यूपी के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में इन अफसरों को चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोग को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। इनको 21 से 24 मई तक के लिए मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है।

चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जिन 116 आईएएस अफसरों की मतणगना में ड्यूटी लगाई गई है, उनमें प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के. राम मोहन राव, श्रमायुक्त यूपी कानपुर अनिल कुमार, प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा, औद्योगिक विकास विभाग के सचिव एमपी अग्रवाल, निदेशक स्थानीय निकाय डा. काजल सहित कई विभागों के सचिव, विशेष सचिव, निदेशक व विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें