लखनऊ में 1006 अभ्यर्थियों में 900 पास हुए, आठ को चोट लगी
Lucknow News - 52 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 106 फेल हो गए सिपाही भर्ती परीक्षा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिपाही

52 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 106 फेल हो गए सिपाही भर्ती परीक्षा
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में लखनऊ की 35 वीं वाहिनी पीएसी में बुधवार को 1006 अभ्यर्थियों में 900 अभ्यर्थी पास हुए। 106 अभ्यर्थी फेल हो गए। दौड़ के दौरान आठ अभ्यर्थियों को चोटें आईं। शामिल अभ्यर्थियों में आठ अभ्यर्थी पहले की तारीख में शामिल नहीं हो सके थे, इन लोगों ने भी बुधवार को परीक्षा दी।
करीब सात बजे अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू कराई गई। परीक्षा में उस समय थोड़ा व्यवधान हुआ जब आठ अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इनकी स्थिति सामान्य है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का बुधवार को 10वां दिन था। पूरे प्रदेश में यह परीक्षा पीएसी की 12 वाहिनियों में कराई जा रही है। मंगलवार को इस परीक्षा में 998 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 55 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 910 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली। मंगलवार को 12 अभ्यर्थी चोटिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।