ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ102 जर्जर भवनों को नगर निगम ने भेजी नोटिस

102 जर्जर भवनों को नगर निगम ने भेजी नोटिस

नगर निगम खुद ढहाएगा चिह्नित जर्जर भवन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मण्डलायुक्त की फटकार के बाद जर्जर भवानों पर नगर निगम की नजर टेढ़ी हो गई है। 102 भवनों को ढहाने के लिए भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा...

102 जर्जर भवनों को नगर निगम ने भेजी नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम खुद ढहाएगा चिह्नित जर्जर भवन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मण्डलायुक्त की फटकार के बाद जर्जर भवानों पर नगर निगम की नजर टेढ़ी हो गई है। 102 भवनों को ढहाने के लिए भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। खुद भवन नहीं ढहाया तो नगर निगम खुद भवनों को ढहाना शुरू कर देगा और ढहाने पर होने वाले खर्च की वसूली भी करेगा। शहर में सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी हो चुकी जर्जर इमारतें बड़े हादसे को दावत दे रही हैं। कई इमारतें ऐसी हैं जो ऊपर से पूरी तहर खण्डहर हो चुकी हैं और भूतल पर दुकानों के शोरूम खुले हैं। हजरतगंज में लगभग 60 वर्ष पुरानी नारंग बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसमें 18 दुकानें व कार्यलय हैं। इसी तरह गुइनरोड तिराहा, चौक में बान वाली गली, गंगा प्रसाद रोड, लइया वाली गली, बताशे वाली गली आदि स्थानों पर जर्जर भवनों में लोग जान हथेली पर रखकर रह रहे हैं। इनके प्लाटस्टर उखड़ चुके हैं। दीवारे हिल रही हैं। बारिश में इन भवनों से खतरा बढ़ गया है। इनसे आसपास के अन्य भवनों व राहगीरों को बना हुआ है। जर्जर भवनों पर गत दिनों मंडलायुक्त ने कड़ी फटकार लगाई। नगर निगम के साथ एलडीए व पीडब्यूडी के अफसरों ने जर्जर इमारतों का सर्वे करने का निर्देश दिया। सर्वे के बाद 102 जर्जर भवनों की सूची तैयार की गई है। इनमें जोन एक में 14, जोन दो में 60, तीन व चार में एक-एक व जोन छह में 26 भवन शामिल हैं। सभी को नोटिस भेजी जा चुकी है। 24 भवनों को भवन स्वामियों ने खुद ढहा दिया है लेकिन अभी 78 भवन खतरे का सबब बने हैं। नोटिस में सभी को निर्धारित समय दिया गया है। उसमें कहा गया है कि निर्धारित समय में जर्जर भवन को नहीं ढहाया गया तो नगर निगम खुद भवनों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। साथ ही भवन को ढहाने में होने वाले खर्च की जाने वाली धनराशि की वसूली भी भवन स्वामी से करेगा। दो दिन बाद ढहाए जाएंगे दो भवन अमीनाबाद में गुइनरोड तिराहा व चौक में बान वाली गली में जर्जर भवन को ढहाने के लिए भवन स्वामी को दी गई मियाद बुधवार को पूरी हो रही है। इसके बाद नगर निगम खुद ढहाने की कार्रवाई शुरू कर देगा। भवन स्वामी को ढहाने पर होने वाले खर्च का इस्टीमेट भी भेज दिया गया है। नगर निगम ने दोनों भवनों के चारों ओर एहतियात के तौर पर बैरीकेटिंग भी कर दी है। -------------- जर्जर भवनों को ढहाने में समयबद्ध तरीके से काम होगा। भवन स्वामियों को नोटिस में निर्धारित समय दिया गया है। भवनों को खुद नहीं ढहाया तो नगर निगम कार्रवाई शुरू कर देगा। एसपी सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें