ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्विटर इंडिया पर टॉप-1 ट्रेंड हुआ #योगी जी का न्याय

ट्विटर इंडिया पर टॉप-1 ट्रेंड हुआ #योगी जी का न्याय

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। मेरठ में मां-बेटी की हत्या कर शव को घर के अंदर दफनाने के आरोपी शमशाद की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर छाई रही। इसी के साथ गुरुवार को #योगी_जी_का_न्याय ट्विटर इंडिया पर...

ट्विटर इंडिया पर टॉप-1 ट्रेंड हुआ #योगी जी का न्याय
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 23 Jul 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातामेरठ में मां-बेटी की हत्या कर शव को घर के अंदर दफनाने के आरोपी शमशाद की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर छाई रही। इसी के साथ गुरुवार को # योगी_जी_का_न्याय ट्विटर इंडिया पर टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा। मेरठ पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया। जिसको लेकर गुरुवार को #योगी_जी_का_न्याय दिन भर टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा। यूजर्स इस बात से प्रसन्न नज़र आए कि पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी शमशाद को दबोच लिया। माँ बेटी की लाश और उससे जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने आरोपी शमशाद के घर पर बुलडोजर भी चलाया है। शमशाद के तमाम ठिकानों से पुलिस लगातार सबूत जुटाने में जुटी हुई है।लवजिहाद के मामलों में कठोर कार्रवाईट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा कि योगी सरकार में लवजिहाद से जुड़े मामलों पर कठोर कार्रवाई होती है। लवजिहाद के ये मामले पहले से काफी कम हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि योगी सरकार ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रखेगी। एक और यूजर्स ने लिखा कि योगी सरकार का विजन एक दम स्पष्ट है। समाज को खोखला करने की साजिश रचने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो मगर वो कानून से भाग नहीं सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें