ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशहीद के परिजनों से मिले शिवपाल, पीड़ित परिवार को सांत्वना दी

शहीद के परिजनों से मिले शिवपाल, पीड़ित परिवार को सांत्वना दी

भौली में बनेगा शहीद पूताली स्मृति द्वार : कौशल किशोर

शहीद के परिजनों से मिले शिवपाल, पीड़ित परिवार को सांत्वना दी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 14 Jun 2019 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

भौली में बनेगा शहीद पूताली स्मृति द्वार : कौशल किशोर

वायु सैनिक का पार्थिव शरीर कल दोपहर बाद पंहुचने की संभावना

एसडीएम ने अंत्योष्टि स्थल का किया निरीक्षण,तैयारियां पूरी

बीकेटी । हिन्दुस्तान संवाद

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त वायु सेना के विमान में जान गवाने वाले भौली गांव के पुताली का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक आवास नही पहुंच पाया। वायुसेना के अनुसार उसे शनिवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान दुःखी परिजनों को ढांढस बधाने के लिये प्रसपा प्रमुख शिवपाल व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर घर पंहुचे ।

असम से अरुणाचल के लिये उड़ान भरने के बाद अरुणांचल की पहाड़ियों में ए एन32 मालवाहक जहाज़ तीन मई को पहाड़ियों से टकराकर नष्ट हो गया था। जिसमे सवार सभी 13 वायुसैनिको की मौत हो गयी थी। वायु सैनिको में बीकेटी के भौली के रहने वाले एनसी पुताली भी सवार थे। पुताली के पैतृक निवास पर शुक्रवार को पार्थिव शरीर पहुचने की संभावना थी। लेकिन पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर पहुचने की संभावना है। शुक्रवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पूर्व मंत्री भगवती सिंह पूर्व विधायक राजेंद्र यादव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुये उनकी आकस्मिक मौत पर दुःख प्रगट किया। वहीं मोहनलाल गंज के सांसद कौशल किशोर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवदर्शन यादव भी सैनिक के घर पंहुचे। सांसद ने परिजनों को आवास और परिवार के किसी एक युवक को नौकरी की सिफारिश सरकार से करने को कहा है। वही सैनिक की याद में एक स्मृति द्वार बनाने की बात भी कही है। एसडीएम बीकेटी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने अंत्योष्टि स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें