ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशीतला अष्टमी आज, मेहंदीगंज और चौक में लगेगा मेला

शीतला अष्टमी आज, मेहंदीगंज और चौक में लगेगा मेला

लखनऊ। निज संवाददाता

शीतला अष्टमी आज, मेहंदीगंज और  चौक में लगेगा मेला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Mar 2019 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी पर्व मनाया जाता है। शीतला अष्टमी गुरुवार को है। इस मौके पर मेहंदीगंज और चौक में मेला लगेगा और धार्मिक अनुष्ठान सम्पनन होंगे। राजाजीपुरम इलाके के मेंहदीगंज स्थित शीतला देवी मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियां बुधवार को देर रात तक चलती राही। मंदिर बिजली की सजावट से जगमगाने लगा है। शीतलाष्टमी के दिन यहां पर मां के दर्शन के लिए काफी दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु आते हैं और मेले में खरीददारी भी करते हैं। मंदिर के पुजारी श्याम ममोहर बताते हैं कि शीतलाष्टमी के दिन मां शीतला की आरती करने के बाद एक दिन पहले बने हुए बासी पकवान बसोढ़ा, हलुआ, पूड़ी, पुआ, गुलगुला, ऐठी-ग्वैठी, लपसी, बताशा व गुझिया से भोग लगाया जाता है। पुजारी ने बताया कि रात्रि व भोर के समय मां शीतला की महाआरती होगी। उस दौरान के मन्दिर के कपाट बन्द कर दिए जाएंगे। आरती के बाद कपाट पुनः खोल दिए जाएंगे। ऐसी मान्यता है कि शीतलाष्टमी के दिन माता की पूजा-अर्चना करनें से मनवांछित फल मिलता है। बच्चों को माता के दर्शन कराने व देशी घी की जोत जगाने से उन्हें चेचक व खसरा रोग का भय नहीं रहता है। माता का नीर लगाने से चेचक और खसरे की शिकायत दूर हो जाती है। इस मौके पर मंदिर परिसर में लोग अपने बच्चों का मुण्डन व कनछेदन संस्कार भी करवाते है। सुनील सैनी ने बताया कि मेले के दिन मंदिर कमेटी की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। चौक में शीतला अष्टमी मेला व फूलों की होली आजफूलवाली गली चौक में स्थित फूलमती देवी मन्दिर (शीतला देवी मन्दिर) में भी शीतला अष्टमी पर मेला लगेगा और कई धार्मिक आयोजन होंगे। मुख्य संयोजक राजकुमार वर्मा ने बताया कि शीतला अष्टमी गुरुवार को मनाई जायेगी। इस दिन यहां मन्दिर में दूर दूर से भक्त मां शीतला देवी दर्शन पूजन करने आते है। मेला भी लगेगा। उन्होंने बताया कि मन्दिर के पट भोर के 4 बजे खुल जायेंगे और रात 11 बजे तक ,खुले रहेंगे। पर्व के अवसर पर विशाल भण्डारा और भजन संध्या का आयोजन भी होगा। भण्डरा शाम 4 बजे से प्रारम्भ होगा। फूलों की होली खेली जायेगीसंयोजक कंचन वर्मा और रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि शाम 4 बजे से भजनों की गंगा बहेगी जो देर रात तक चलेगा। भजन सुनाने के लिए उत्तम कपूर आ रहे है। उसके बाद अनुज मिश्रा के गु्रप द्वारा राधा रानी नृत्य फूलों की होली खेली जायेगीं। करीब दो कुंटल गेंदा गुलाब की पंखुडियों के संग ब्रज के पारम्परिक होली गीतों के साथ लोग राधा रानी के संग होली खेलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें