ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतरबूज भरे ट्रक में अफीम छिपाकर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

तरबूज भरे ट्रक में अफीम छिपाकर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

तरबूज भरे ट्रक में अफीम छिपाकर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 04 May 2019 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ ने गोमती नगर से पकड़ा तीनों को, झारखंड से यूपी तक करते थे तस्करीबरेली के रहने वाले हैं तीनों आरोपीलखनऊ। प्रमुख संवाददाताझारखंड से यूपी तक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को एसटीएफ ने शनिवार को गोमती नगर में गिरफ्तार कर लिया। ये लोग ट्रक में अफीम छिपा कर रखे हुए थे और उस पर तरबूत भर लिये थे। रास्ते में कई जगह चेकिंग हुई लेकिन पुलिस ट्रक में छिपा कर रखी गई अफीम नहीं देख सके। इस तस्करी की भनक पर छापेमारी कर रही एसटीएफ से यह लोग नहीं बच सके। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 28 लाख रुपये बतायी जा रही है। एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक पकड़े गए लोगों में बरेली, आंवला निवासी राजकुमार पाठक, तस्लीम और सुरेन्द्र यादव हैं। इनके पास मादक पदार्थ (डोडा) ट्रक में मिला। ये लोग पिछले काफी से झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। डिप्टी एसपी अमित नागर को इन लोगों की धरपकड़ के लिये लगाया गया था। डिप्टी एसपी और हेड कांस्टेबिन रूद्र नारायण उपाध्याय ने सर्विलांस और पुराने तस्करों से पूछताछ कर इनका ब्योरा जुटाया। इस बीच ही पता चला के इस गिरोह के तीन लोग गोमती नगर से होते हुए बरेली जा रहे हैं। ये लोग रांची से डोडा लेकर आ रहे हैं। डेढ़ लाख रुपये मिलते थे एक चक्कर केगिरफ्तार तस्करों ने एसटीएफ को बताया कि वह लोग यह माल रांची के जैकी व मुकेश से लेकर बरेली में रहने वाले नजमुल को भेजा जा रहा था। इन लोगों को एक चक्कर का भाड़ा एक लाख 60 हजार रुपये दिया जाता था। इस रकम में पांच लोगों की हिस्सेदारी रहती है। केवडा का गुड्डू गौटिया और बदांयू का शाहिद भी हिस्सा लेते थे। गुड़ में मिलाकर नशीली गोली तैयार करतेएसटीएफ ने बताया कि नजमुल काफी महंगे दर पर डोडा को बेचता था। इस डोडा को लोग पीसकर गुड़ में मिलाकर खाते थे। इससे काफी नशा हो जाता था। गिरोह के लोग इसका सेवन कराकर लोगों को लती बना देते थे, फिर उन्हें महंगी दर पर बेचते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें