ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहाईकोर्ट ने कहा जून तक अप्रोच रोड भी पूरा करें

हाईकोर्ट ने कहा जून तक अप्रोच रोड भी पूरा करें

विधि संवाददाता

हाईकोर्ट ने कहा जून तक अप्रोच रोड भी पूरा करें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 30 Mar 2019 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

विधि संवाददाता

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष जिलाधिकारी, लखनऊ की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर बताया गया है कि मलिहाबाद के बिराहिमपुर गांव में बेतवा नदी पर पुल निर्माण का काम पूरा हो गया है। न्यायालय को यह भी जानकारी दी गई कि पुल तक जाने वाले अप्रोच रोड के लिये जमीन अधिग्रहण भी कर लिया गया है। इस पर न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की खंडपीठ ने उम्मीद जताई कि उक्त अप्रोच रोड का काम भी जून 2019 तक पूरा कर लिया जाए ताकि जून 2019 के अंत तक इसका उपयोग शुरू हो सके। न्यायालय ने इस सम्बंध में नए स्टेटस रिपोर्ट के लिये 5 जुलाई को अग्रिम सुनवाई की तिथि नियत की है।

उल्लेखनीय है कि पुल के बिना गांव वालों को 21 किमी घूमकर मलिहाबाद आना पड़ता है। गांव के लोग आजादी के पहले से पुल बनाने की मांग कर रहे थे। इस बावत हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर पर हाईकोर्ट ने 21 नवम्बर 2017 को स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा था। जिसके बाद पुल बनाने का कार्य आरम्भ हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें