ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआस्कर विजेता लघु फिल्म के कलाकारों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

आस्कर विजेता लघु फिल्म के कलाकारों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

- आस्कर अवार्ड विजेता लघु फिल्म पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस के कलाकारों का राज्यपाल ने किया...

आस्कर विजेता लघु फिल्म के कलाकारों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 26 Mar 2019 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

- आस्कर अवार्ड विजेता लघु फिल्म पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस के कलाकारों का राज्यपाल ने किया सम्मान- फिल्म की कलाकार स्नेह व सुमन को पचास पचास रूपये का पुरस्कार लखनऊ। निज संवाददाता हापुड के ग्राम काठीखेडा के किसान की दो बेटियों स्नेह व सुमन पर आधारित लघु फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को आस्कर अवार्ड मिलने के बाद फिल्म के कलाकार व निर्माता को राज्यपाल ने सम्मानित किया। मंगलवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में निर्माता गुनीत मोगा, कलाकार स्नेह व सुमन, सदस्य जिला पंचायत हापुड कृष्णकांत सिंह को अंग वस्त्र, पुस्तक ‘चरैवेति चरैवेति व ‘कुम्भ 2019 प्रयागराज की प्रति देकर राज्यपाल राम नाईक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्म की कलाकार स्नेह व सुमन को स्वच्छता दूत से संबोधित करते हुए अपने विवेकाधीन कोष से पचास-पचास हजार का पुरस्कार देने की बात कही। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि फिल्म को ऑस्कर सम्मान मिलने से हापुड़ जिले की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है। इस प्रतिष्ठा को बनाये रखने की जिम्मेदारी काठीखेड़ा ग्राम के निवासियों की है। फिल्म निर्माण भावना से जुड़ा हुआ मामला है। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये कला की ताकत को माध्यम बनाने की आवश्यकता है। ऑस्कर सम्मान मिलना बड़ी बात मानी जाती है। भारत और उत्तर प्रदेश के लिये यह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ता है तो देश का गौरव बढ़ता है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे, मंदाकिनी कक्कड़, सुलेखा सहित फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यगण व काठीखेड़ा ग्राम के निवासी र्मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रांतियां ज्यादा राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर, लोगों में काफी भ्रांतियां फैली है खासकर ग्रामीण क्षेत्र में । ऐसे विषय पर लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं और मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के साथ अलग व्यवहार किया जाता है। विज्ञान से यह सिद्ध हुआ है कि यह मात्र एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है। सेनेटरी पैड्स का निर्माण स्वच्छता से जुड़ा हुआ विषय है। समय बदला है महिलायें हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। दीक्षांत समारोह में यह प्रमाणित हुआ है कि महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कुरीति को समाप्त करते हुये महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी जागृत करने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें