ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआज जाने की जिद न करो...

आज जाने की जिद न करो...

- राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन

आज जाने की जिद न करो...
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Feb 2019 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

- हम संस्था की ओर से जश्न ए शाम का आयोजन - राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन लखनऊ। निज संवाददाता सुरमधुर आवाज में गजल तो वहीं लय ताल का अदभूत संगम देख दर्शक आनंदित हो गए। बुधवार को हम संस्था की ओर से राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में जश्न ए शाम का आयोजन किया गया। जिसमें गायक रेनू लता कौल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो वहीं कथक में समीक्षा शर्मा एवं समूह नई दिल्ली, बेंगलुरु से आई कथक कलाकार अमृत्त्या चटर्जी एवं स्तंभ ग्रुप से कथक कलाकार अर्चना बाजपेई आदि कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर अवध की शाम को अपने रंग में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री नकुल दुबे मौजूद रहे। इस दौरान अल्पिका साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष उमा त्रिगुनायत, समाज सेविका संगीता जयसवाल, कवित्री डॉ सीमा वर्मा को सम्मानित किया गया। वहीं साहित्यकार प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई गिन्नी पुस्तक का विमोचन भी किया गया।कथक की प्रस्तुति ने बांधा समां जश्न ए शाम का आगाज शास्त्रीय गायिका रेनू लता कौल ने शंकर नटराज भैरव महाकाल महादेव भजन से की। इसके बाद उन्होंने मोहन दास की लिखी गजल कांच टूटा धूप का जार जार हुआ, मैं ही था जो रंग से घायल हुआ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद दिल्ली से आई कथक नृत्यांगना शर्मिष्ठा शर्मा ने अपनी दो शिष्याओं निकिता सिंह, दीपाली जोशी के साथ कथक नृत्य में जयपुर घराने की शुद्ध पारंपरिक प्रस्तुति प्रहार, उठान, ठाट, आमद, तिहाई, गणेश परन, आदि तथा तीन ताल में आकर्षक प्रस्तुति पर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। तो वहीं बंगलौर से आई कथक कलाकार अमृत्या चटर्जी ने शाम ए मुगल थीम पर गजल कभी बन संवर के आए, पर अभिनय शैली में कथक नृत्य एवं तोड़ा पर कुशल भावभंगिमा के साथ कला प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके बाद दरबारी तराना व परवीन सुल्ताना की नज्म आज जाने की जिद ना करो पर भावपूर्ण अभिनय से खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद अर्चना तिवारी, आकृति भारद्वाज, काव्या राजपाल, देवांशी तिवारी, अपूर्व तिवारी, सिम्मी कुमारी, आदि कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से सबको आनंदित कर दिया। उन्होंने शिव के हर नृत्य गति में, कृष्ण के नूपुर से निकली हर स्वर में गति को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। तबले पर मोहित दुबे, सारंगी पर हयात हुसैन, पढ़ंत पर विकास मिश्रा, मोहित रतन दुबे, ने संगत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें