ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफेमिना मिस इंडिया के लिए हुआ ऑडिशन

फेमिना मिस इंडिया के लिए हुआ ऑडिशन

- उत्तर प्रदेश की तीन लड़कियों का हुआ सलेक्शन

फेमिना मिस इंडिया के लिए हुआ ऑडिशन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 16 Feb 2019 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

- एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2019 का सहारागंज के बिग बाजार में हुआ ऑडिशन - उत्तर प्रदेश की तीन लड़कियों का हुआ सलेक्शन लखनऊ। निज संवाददाता आंखों में सपने लिए आसमान पर छा जाने की चाहत के साथ दर्जनों मॉडल ने रैंपवॉक कर जजो को प्रभावित किया। शनिवार को बिग बाजार में एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2019 का ऑडिशन में प्रदेश भर की युवा माडलों ने कई राउंड में हुए ऑडिशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मिस ग्रैण्ड इंटरनेशनल की उपविजेता वर्तिका सिंह और फैशन डिजाइनर रोमा भल्ला बतौर जज मौजूद रहीं। तीन मॉडल का हुआ सलेक्शन सहारागंज के बिग बाजार में आयोजित मिस इण्डिया के ऑडीशन में केवल लखनऊ ही नहीं बल्कि आसपास की जनपदों की युवतियों ने भी भाग लिया। सौन्दर्य प्रतियोगिता में चुनी गयी तीन मॉडल को मार्च में नार्थ जोन क्राउनिंग समारोह में प्रतिभाग करने का मोका मिला। दर्जनों मॉडल में लखनऊ की वैभवी शर्मा, अनुप्रिया सिंह व सोनाली चौहान को चुना गया। इससे पूर्व यह मुकाबला जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड व हरियाणा में हो चुका हैं। तीन मार्च को होने वाली प्रतियोगिता में अभिनेत्री दिया मिर्जा प्रतिभागियों को जज करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें