ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआशीष जी के ध्यानार्थ:::::जांच में फर्जी दस्तावेज मिलने पर प्रबन्धन ने प्रिंसपल को हटाया।

आशीष जी के ध्यानार्थ:::::जांच में फर्जी दस्तावेज मिलने पर प्रबन्धन ने प्रिंसपल को हटाया।

िक

आशीष जी के ध्यानार्थ:::::जांच में फर्जी दस्तावेज मिलने पर प्रबन्धन ने प्रिंसपल को हटाया।
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 14 Jan 2019 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

- फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने का आरोप, प्रिंसिपल ने बताया परेशान करने का षड़यंत्र लखनऊ( हिसं) । आलमबाग के रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जय जय राम उपाध्याय को पद से निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधक असीम कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को यह निर्देश जारी किया। प्रिंसिपल पर फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं। उनके स्थान पर चन्द्रजीत प्रसाद को कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रबंधक असीम कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कॉलेज के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के शैक्षिक प्रमाण-पत्र को फर्जी होने की शिकायत की थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच कराई गई। गलत मिलने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। उधर, प्रिंसिपल जय जय राम उपाध्याय ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। उनका कहना है कि विद्यालय के कुछ शिक्षकों ने अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए षड़यंत्र किया है। उनके पास पांच-पांच विषय से एमए, पीएचडी, एलएलबी की है। सभी डिग्री व प्रमाण पत्र सही हैं। आयोग से 2008 में चयनित प्रधानाचार्य हैं। दावा है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीते दिसम्बर में लिखकर दे चुका है कि प्रमाण पत्र सही हैं। आयोग से चयन हुआ है तो प्रबंधक को हटाने का अधिकार ही नहीं हैं। हाईकोर्ट की फुल बेंच का निर्णय भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष अपना पक्ष रखा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें