ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबालीवुड डांस व गजल की रुमानियत से रोशन हुआ यूपी महोत्सव

बालीवुड डांस व गजल की रुमानियत से रोशन हुआ यूपी महोत्सव

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

बालीवुड डांस व गजल की रुमानियत से रोशन हुआ यूपी महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 03 Jan 2019 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादप्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अंर्तगत पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में चल रहे यूपी महोत्सव की ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या बाॅलीवुड डांस व गजल की रुमानियत से रोशन हुई। महोत्सव की ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन राजेश कुमार पाण्डेय विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संस्था के विनोद कुमार सिंह और एनबी सिंह ने 501 पौधों का वितरण महोत्सव देखने आए लोगों में किया। संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ राधिका श्रीवास्तव ने अपनी खनकती हुई आवाज में गजल 'आज जाने की जिद न करो' से कर श्रोताओं का मन मोहा। इसी क्रम में राधिका ने 'असर उसको जरा नही होता' और 'होश वालों को खबर क्या' जैसी गजलों को सुनाकर श्रोताओं को रुमानित से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के अगले सोपान में शिवा, निष्ठा, गुंजन, प्रथम और सिद्धी ने 'हर हर बोलो महादेव' भजन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर भगवान शिव व शंकर के शांत व रौद्र रूप के दर्शन करवाए। भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त हीरेन्द्र सिंह के संयोजन में निष्ठा ने अभी मुझमें कहीं बाकी, शिवा ने यह देश है वीर जवानों का, विदुशी ने मेरे ढोलना सुन, गुंजन ने लड़की आंख मारे बाॅलीवुड गीत पर नृत्य पेशकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त दीपक, सौरभ, हर्षित, रिषभ, विशाल, सत्येन्द्र, कृष्णा, रोहित, विक्की, हिमांषु, नरेन्द्र, अलीशा, तान्या, शुभान्षी ने रक्त चरित्र एक्ट के जरिए छोटे बच्चों के साथ घट रही चाइल्ड ट्रफिकिंग की समस्या से लोगों को रूबरू कराया। सांस्कृतिक संध्या का आकर्षण जादूगर बादशाह का जादू रहा। उन्होंने अपने जादुई करतबों द्वारा लोगों को मंत्र मुग्ध किया। संचालन अरविन्द सक्सेना ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें