ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊटाइम टू स्पीक उत्तर प्रदेश अभियान कल से

टाइम टू स्पीक उत्तर प्रदेश अभियान कल से

- सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से टाइम टू स्पीक उत्तर प्रदेश एक नवम्बर...

टाइम टू स्पीक उत्तर प्रदेश अभियान कल से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 30 Oct 2018 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

- सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से टाइम टू स्पीक उत्तर प्रदेश एक नवम्बर से - 2 महीने मे 5 लाख वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करने का लक्ष्यलखनऊ । निज संवाददाता अपनी आवाज को बुलंद करने व बिना डर के समाज के सामने अपनी बेबाक राय रख सकें। सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (स्कार्ड) की ओर से टाइम टू स्पीक उत्तर प्रदेश शीर्षक से एक अभियान शुरु करने जा रहा है। जो एक नवंबर से शुरु होगा। अभियान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और यू-ट्यूब माध्यम बनेंगे। जिसके तहत युवक और युवतियां अपने हर तरह के मामलों को बिना डर के रख सकेंगे। मंगलवार को विंग्स ऑफ फायर लाउंज हजरतगंज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान स्कार्ड के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इस अभियान की शुरुआत पहली नवंबर से होगी। जिसमें दो महीने के अंदर 5 लाख वीडियो फेसबुक और यू-ट्यूब पर अपलोड करने का लक्ष्य बनाया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे सहयोगी बनाए गये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें