ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीकिकिकििकर का गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों ,सड़कों पर भरने से तंग आकर किया प्रदर्शन

सीकिकिकििकर का गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों ,सड़कों पर भरने से तंग आकर किया प्रदर्शन

किकि

सीकिकिकििकर का गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों ,सड़कों पर भरने से तंग आकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 15 Sep 2018 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पारा। हिन्दुस्तान संवाद

न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड के लालाबाग रमना गांव में गंदगी व जलभराव आजिज ग्रामीणों ने शनिवार को पार्षद व विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारियों, विधायक व पार्षद से कई बार लिखित शिकायत की गई। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गंदगी का यह आलम है कि दर्जनों ग्रामीण संक्रामक रोगों की चपेट में आ चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 30 साल से गांव नगर निगम की सीमा में शामिल है। इसके बावजूद गांव में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। पूरे गांव में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। नाले व नालियों का निर्माण न किए जाने से सड़कों पर भर जाता है। यहीं नहीं लोगों के घरों में घुस जाता है। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को सड़क से निकलने में रोजाना जोखिम उठाना पड़ता है। कई बच्चे इसमें गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं। वहीं गंदगी के कारण दर्जनों ग्रामीण संक्रामक बीमारियों की चपेट में भी आ चुके हैं। इससे नाराज़ ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा 2019 चुनाव में किसी जनप्रतिनिधियों को गांव में नहीं घुसने देने व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने का संकल्प लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें