ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेरे लिए संगीत धर्म है- अमाल मलिक

मेरे लिए संगीत धर्म है- अमाल मलिक

- युवा संगीतकार अमाल मलिक सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स में जज की भूमिका में आयेंगे...

मेरे लिए संगीत धर्म है- अमाल मलिक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 06 Feb 2019 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

- युवा संगीतकार अमाल मलिक सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स में जज की भूमिका में आयेंगे नजर - बोले, रिमिक्स का ऐसा दौर चलता रहा तो खो देगी इंडस्ट्री अपनी पहचान लखनऊ। निज संवाददाता सूरज डूबा है, लड़की ब्यूटी फुल, सनम रे, मैं रहूं या न रहूं जैसे कई सुपरहिट गीतों को अपने संगीत से लाजवाब बनाने वाले युवा संगीतकार अमाल मलिक अब नए रूप में टीवी पर नजर आयेंगे। पहली बार सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स में वो सिंगर शान व रिचा शर्मा के साथ शो में जज के रूप में दिखाई देंगे। शो के प्रमोशन के लिए बुधवार को अमाल मलिक राजधानी आये जहां पर उन्होंने संगीत से जुड़ी बातों पर अपनी बेबाक राय रखी। रिमिक्स का दायरा होना चाहिए संगीतकार अमाल मलिक ने पुराने गानों के रिमिक्स बनने पर कहा कि गानों का रिमिक्स अगर एक दायरे में हो तो ठीक है मगर उससे बाहर नहीं जाना चाहिए आज के समय में दायरा टूट गया है। पुराने गानें ही फिल्मों में कुछ नई बीट और रैप के साथ दिखाएं जा रहे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारी पहचान खो जाएगी। युवा संगीतकार पर रिमिक्स बनाने के दबाव के साथ मजबूरी भी होती है क्योंकि फिल्म बनाने वाले को नये संगीत पर भरोसा ही नहीं है। पुराने संगीतकारों का जवाब नहीं अमाल मलिक ने कहा कि मेरे लिए म्यूजिक धर्म है मैं पैसा कमाने के लिए नहीं करता अगर मेरा मकसद पैसा कमाना होता तो मैं 16 फिल्मों के ऑफर नहीं ठुकरता। क्योंकि मुझे रिमिक्स गानें नहीं बनाने है मैं नया संगीत बनाना चाहता हूं नया गाना बनाना चाहता हूं जो हर जौनर का हो अब तक करीब 62 गाने बनाएं है जो हर जौनर के है। उन्होने कहा कि एक दौर था आर डी बर्मन, लक्ष्मीकांत प्यारे लाल का जब गीतों को नए तरीके से बनाया जाता था वहीं दौर वापस लाने की तमन्ना है। सिंगिग के बारे में उन्होंने कहा कि एक गाना गाया है मगर कंप्टीशन नहीं है आगे मिले तो गाऊंगा। म्यूजिक इंडस्ट्री बननी चाहिएअमाल मलिक ने कहा कि आज पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री बहुत हमारे लिए मिसाल है हमारे यहां के हीरो की इतनी फलोइंग नहीं है जितनी वहां के गायकों की है ऐसा ही म्यूजिक इंडस्ट्री बॉलीवुड में भी होनी चाहिए उसके लिए हमें रिस्क लेना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई भी गाना हिट होता है तो गायक को ही क्रेडिट मिलता है लेकिन गाना लिखने वाले और म्यूजिक कंपोजर का नाम ही कोई नहीं जानता। इसमें बदलाव की जरूरत है लिरिक्स राइटर के लिए को पहचान दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें