ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजब जिस्म पर सेना की वर्दी थी तो बहुत गर्व हुआ- विक्की

जब जिस्म पर सेना की वर्दी थी तो बहुत गर्व हुआ- विक्की

- अपनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के लिए आए शहर

जब जिस्म पर सेना की वर्दी थी तो बहुत गर्व हुआ- विक्की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Dec 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

- अपनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के लिए आए शहर

लखनऊ। निज संवाददाता

जब आपके जिस्म पर सेना की वर्दी होती है कितना गर्व होता है उसको मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मेरे लिए यह रोल एक चैलेंज की तरह था जिसको मैंने पूरी इमानदारी से निभाया है। यह बातें अभिनेता विक्की कौशल ने कही। वो अपनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के लिए राजधानी आए हुए थे उनके साथ फिल्म की अभिनेत्री यामी गौतम भी मौजूद रही। मसान, रमन राघव, संजू, मनमर्जियां जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से एक अलग मुकाम बनाने वाले विक्की कौशल ने कहा कि मैं रियल लाइफ मैं नहीं लेकिन रील लाइफ में एक आर्मी ऑफिसर बनने का मौका मिला मैनें इस पल को जी भर के जिया। मेरे लिए उरी जैसी कार्रवाई बहुत सुकून देती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों को कल की चिंता नहीं करनी चाहिए। वर्तमान में ही जीना चाहिए। थियेटर अभिनय की सबसे मजबूत कड़ी है उससे आपके अंदर के कलाकार को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।

जो भी काम करती हूं ईमानदारी से करती हूं- यामी गौतम

कई फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर लोगों तमिल से लेकर बालीवुड तक लोगों की पंसदीदा अभिनेत्री यामी गौतम कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं फिल्मों में काम करूंगी। धारावाहिक चांद के पार चलो मेरा से मुझे पहला ब्रेक मिला उसके बाद काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए रोल छोटा या बड़ा मायने नहीं रखता मैं कोई भी रोल हो कैसा भी रोल हो उसको पूरी गंभीरता के साथ करती हूं। वहीं उन्होंने मीटू को लेकर मचे घमासान के बारे में कहा कि यह बदलाव का एक माध्यम है। मीटू से महिलाओं को एक ताकत मिली है। अब हर क्षेत्र में महिलाओं के प्रति पुरुषों के व्यवहार और उनकी मानसिकता में बदलाव आया है। इसके अलावा उन्होने कहा कि कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं जो जल्द ही फ्लोर पर आएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें