ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबंदूक नहीं कलम थामे युवा- सिद्धार्थ नागर

बंदूक नहीं कलम थामे युवा- सिद्धार्थ नागर

बंदूक नहीं कलम थामे युवा- सिद्धार्थ नागर

बंदूक नहीं कलम थामे युवा- सिद्धार्थ नागर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 13 Dec 2018 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

यह माफियागिरी का रास्ता बहुत खतरनाक है युवा बंदूक उठा तो लेते है मगर उसका अंत गोली से ही होता है इसलिए युवाओं को बंदूक नहीं कलम उठाना चाहिए यही मेरी फिल्म का संदेश है। यह बात फिल्म धप्पा के डायरेक्टर सिद्धार्थ नागर ने कही। गुरुवार को फिल्म के कलाकार प्रमोशन के लिए राजधानी आये जहां पर डायरेक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ आगरा और मथुरा में की गई है। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ से ही हूं काफी समय मैंने मुंबई और गुजरात में गुजारा है। यहां पर फिल्म शूट करने का बस एक ही मकसद था कि यहां के कलाकारों को नई पहचान देना और शहर के छोटे कलाकारों को बड़ा बनाना। इस फिल्म में अभिनेता अय्यूब खान, जया भटटाचार्य, दीप राज राणा समेत कई कलाकार काम कर रहे है। फिल्म बंधु के बारे में उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से पूरे देश में प्रदेश की अलग छवि बनी है। यहां के कलाकारों को काम मिल रहा है आज करीब 40 से अधिक फिल्में यहां पर शूट हो रही है जो सिर्फ फिल्म बंधु की वजह से ही संभव हो सका है। इस मौके पर फिल्म के कलाकार वर्षा मानिकचंद, बृजेंद्र काला, समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें