ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभरनाट्यम, कथक संग बॉलीवुड के तरानों पर थिरक बच्चों ने जीता दिल

भरनाट्यम, कथक संग बॉलीवुड के तरानों पर थिरक बच्चों ने जीता दिल

-श्रीदेवी के गानों पर प्रस्तुति देकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

भरनाट्यम, कथक संग बॉलीवुड के तरानों पर थिरक बच्चों ने जीता दिल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Jun 2018 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भरनाट्यम, कथक संग बॉलीवुड के तरानों पर थिरक बच्चों ने जीता दिल-श्रीदेवी के गानों पर प्रस्तुति देकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि -काहे छेड़-डेड़ पर कथक की पेशकश कर बिखेरे रंगलखनऊ। निजि संवाददाता परदे में रहने दो, रात का समां बॉलीवुड के क्लासिक तरानों पर जब बच्चों ने अभिनेत्री आशा पारेख को पारंपरिक नृत्य शैली प्रस्तुत कर उनको याद किया। मंजरी इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्टस के आठवें वार्षिक उत्सव पर अलग-अलग ब्रांच के बच्चों ने सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर भरनाट्यम, कथक संग बॉलीवुड के तरानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकेडमी में गुरुवार को मिम्फा की ओर से सिम्परे फिस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर संयुक्ता भाटिया ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बॉलीवुड के गानों पर भरतनाटयम की प्रस्तुति देकर कृतिका सिंह, शृष्टि चन्द्रा, संजीवनी कोमल,अयाना सिंह, ऋतिका ने समां बांध दिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, डॉ उपमा चतुर्वेदी, सत्या सिंह, अनीता मिश्रा, डॉ उपमा चतुर्वेदी को संस्था की निर्देशक और महापौर संयुक्ता भाटिया ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राखी किशोर, सुरभी सिंह, सचिन साहनी, विनिता कुमारी, मंजू श्रीवास्तव संग सैकड़ों की तादाद में दर्शक मौजूद रहे। -श्रीदेवी के गानों पर प्रस्तुति देकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि हवा हवाई, नैनो में सपना, मेरे हाथों में एक से बढ़कर एक गानों पर डांस प्रस्तुति कर बच्चों ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड वेस्टर्न डांस थीम पर अलग-अलग ग्रुप द्वारा बॉलीवुड के मशहूर सितारों और डांस कोरियोग्राफर को अपना सलाम प्रस्तुत किया। जिसमें मेरा जूता है जपानी पर माइकल जैक्सन, पग घुंघुरु बांध पर अमिताभ बच्चन, मुकाबला..उर्वशी पर प्रभू देवा,तेरा हीरो इधर हैपर वरूण धवन,मेश अप पर टाइगर श्रॉफ, एक लड़की भीगी भागी सी पर चार्ली चैपलीन, बावरे पर ऋतिक रौशन वहीं डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को मल्हारी बिरजू मिक्स पर डांस परफॉर्मेंस देकर बॉलीवुड एक्टर और डांस निर्देशकों को नमन किया वहीं अभिनेत्रियों के बहुचर्चित गानों पर कदमों को थिरका बच्चों ने हेलन, दीपिका पादुकोड़,माधुरी दीक्षित के गानों पर प्रस्तुति दी। जिसको देख दर्शकों ने तालियों को बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। -काहे छेड़-छेड़ पर कथक की पेशकश कर बिखेरे रंगठाट, पड़न, तिहाई टुकड़ों कथक की पारंपरिक शैली पर जब लक्ष्मी पांडे, सान्वी, उपासना,अमीशा संग अन्य बच्चों ने राध कृष्ण की अटखेलियों को मंच पर प्रस्तुत किया तो वहां मौजूद लोग इकटक उनको देखते रह गए। वहीं शिव तांडव पर महादेव के रौद्र रुप को भरतनाट्यम की हस्त मुद्रा, पताका, अर्धपताका, पाशा शैली के जरिए चेहरे के भाव से शिव जी के ताडंव को अपनी प्रस्तुति से मंच पर उसी ज्वलन्ता से पेश किया तो वहां मोजूद दर्शकों के रौटें खड़े हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें