ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउन्नाव प्रकरण के आरोपी पुलिसकर्मियों की रिमांड तीन दिन और बढ़ी

उन्नाव प्रकरण के आरोपी पुलिसकर्मियों की रिमांड तीन दिन और बढ़ी

मंगलवार सुबह 10 बजे से फिर रिमांड शुरू होगी, पांच लोगों से कराया जायेगा...

उन्नाव प्रकरण के आरोपी पुलिसकर्मियों की रिमांड तीन दिन और बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 21 May 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार सुबह 10 बजे से फिर रिमांड शुरू होगी, पांच लोगों से कराया जायेगा आमना-सामना विधायक से सीबीआई ने पुरानी रंजिश का ब्योरा लिया, कल विधायक की रिमांड का अंतिम दिन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट लिखने के आरोपी पूर्व एसओ अशोक कुमार भदौरिया व एसआई कामता प्रसाद को कोर्ट में पेश किया। सोमवार को इन दोनों पुलिसकर्मियों की रिमांड खत्म हो रही थी। सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार से तीन दिन की रिमांड और बढ़ा दी है। सीबीआई ने रविवार को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से तीन बार पूछताछ की। पहले दो इंस्पेक्टरों ने फिर दो अफसरों ने रेप पीड़िता व उसके पिता के बारे में कुलदीप सिंह से पूछा। यह जानना चाहा कि ऐसी क्या रंजिश थी जिसकी वजह से उसके भाई ने रेप पीड़िता के पिता को पीटा। रेप के बारे में भी कुलदीप सिंह से पूछा गया। हालांकि इस सवाल पहले की तरह उन्होंने न में ही दिया। कई सवालों के जवाब नहीं मिले सीबीआई के एक अफसर ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने कई सवालों के जवाब संतोष जनक नहीं दिये। कई जवाब विरोधाभासी मिले। इसके अलावा रेप पीड़िता का परिवार लखनऊ नहीं आ सका जिसके इन दोनों आरोपी पुलिस वालों से उसका सामना नहीं कराया जा सका। यही वजह है कि दोनों सब इंस्पेक्टरों की रिमांड बढ़ाने की अर्जी कोर्ट में दी गई थी। विधि संवाददाता के मुताबिक सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने सीबीआई की अर्जी मंजूर करते हुये तीन दिन ही रिमांड मंगलवार सुबह से दे दी। उन्नाव की एसपी से फिर हो सकती है पूछताछ सीबीआई सूत्र का कहना है कि मंगलवार को दोबारा रिमांड मिलने पर आरोपी पुलिसकर्मियों से सबसे ज्यादा सवाल माखी थाने के अन्य पुलिसकर्मियों, तत्कालीन एसपी से जुड़े होंगे। इस आधार पर ही दावा किया जा रहा है कि दो दिन बाद उन्नाव की पूर्व एसपी से फिर पूछताछ की जा सकती है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इस प्रकरण में कुछ और पुलिसकर्मी सीबीआई की रडार पर हैँ। इनकी गिरफ्तारी भी तय मानी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें