ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊटीईटी परीक्षा परिणाम मामले में अगली सुनवाई 19 को

टीईटी परीक्षा परिणाम मामले में अगली सुनवाई 19 को

विधि संवाददाता

टीईटी परीक्षा परिणाम मामले में अगली सुनवाई 19 को
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 14 Mar 2018 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विधि संवाददाता लखनऊ। टीईटी परीक्षा परिणाम मामले में राज्य सरकार द्वारा दाखिल विशेष अपील पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी। महाधिवक्ता के अनुरोध पर न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया। इसके पूर्व राज्य सरकार की ओर से दूसरा पूरक शपथपत्र दाखिल किया गया। वहीं प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता अमित कुमार सिंह भदौरिया ने अपील का विरोध करते हुए, आपत्ति दाखिल की। उल्लेखनीय है कि सरकार ने एकल सदस्यीय पीठ द्वारा टीईटी परीक्षा- 2017 के परिणाम पुनः घोषित करने के 6 मार्च के आदेश को विशेष अपील के द्वारा चुनौती दी है। एकल पीठ ने टीईटी परीक्षा- 2017 के परिणाम पुनः घोषित करने के बाद ही लिखित परीक्षा कराने का आदेश दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में टीईटी परीक्षा के बाद 18 अक्टूबर 2017 को जारी उत्तरमाला के 14 जवाबों व सम्बंधित प्रश्नों को हटाने के बाद बन रहे पूर्णांक के आधार पर पुनः परिणाम घोषित करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें