ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकुशल नर्स बनने के लिए संवेदना जरूरी : ब्रजेश पाठक

कुशल नर्स बनने के लिए संवेदना जरूरी : ब्रजेश पाठक

किक

कुशल नर्स बनने के लिए संवेदना जरूरी : ब्रजेश पाठक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 15 Feb 2018 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

-बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में लैंप लाइटिंग सेरेमनी व अभिव्यक्ति का आयोजनलखनऊ। हिन्दुस्तान संवादसीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में गुरुवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी व अभिव्यक्ति 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं ने मरीजों की सेवा करने व अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी इस शाम में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य व पाश्चात्य संगीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होने कालेज की वार्षिक मैगजीन मेटामोरफॉसिस का विमोचन भी किया। मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि नर्सों को मरीजों की सेवा करने का सबसे ज्यादा मौका रहता है। कुशल नर्स बनने के लिए संवेदना जरूरी होती है। कुशल, निपुण और प्रशिक्षित नर्स ही मरीजों को उत्कृष्ट प्रकार की नर्सिंग सेवा दे सकती हैं। उन्होंने कालेज परिवार के प्रयासों की सराहना की। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक पंकज सिंह ने कहा कि कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में नर्सिंग एक महान सेवा कार्य है। प्रत्येक नर्स के मन में मरीजों के प्रति ऐसी भावना होनी चाहिए, जिस प्रकार की भावना माता को अपने शिशु के प्रति होती है। कालेज के प्रबंध निदेशक एवं भाजपा विधायक निदेशक डा. नीरज बोरा ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनांए दीं। इस मौके कालेज की निदेशक बिन्दु बोरा, प्राचार्या डा नीता कपूरिया, कनुप्रिया बोरा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें