ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, मुकदमा

अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, मुकदमा

लखनऊ। निज संवाददाता

अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 16 Dec 2017 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

- हुसैनगंज की घटना, डॉक्टर के बिना अनुभवी बेटे पर लगाया लापरवाही का आरोप लखनऊ। निज संवाददाताहुसैनगंज में योजना भवन के नजदीक हांडा अस्पताल में शनिवार सुबह उपचार के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। तीमारदारों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने दामाद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पड़ताल कर रही है। उन्नाव के मौरावां हिलौली निवासी राजेंद्र शुक्ला की पत्नी द्रौपदी शुक्ला (65) शुक्रवार रात खाना खा रही थी। इसी बीच उन्हें फालिश का अटैल पड़ा। परिवारीजन उन्हें लेकर हुसैनगंज स्थित हांडा अस्पताल पहुंचे। जहां उनका उपचार शुरू हुआ। दामाद नीरज कुमार त्रिवेदी का कहना है द्रौपदी का उपचार डॉ. मुकेश हांडा के बजाय बिना अनुभवी उनके बेटे सामर्थ हांडा ने इलाज शुरू किया। द्रौपदी की हालत बिगड़ने लगी। परिवारीजनों ने उन्हें किसी और अस्पताल में रेफर करने को कहा लेकिन सामर्थ तैयार नहीं हुआ। शनिवार सुबह ड्रिप लगाते वक्त द्रौपदी की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। हंगामे के बाद पुलिस पहुंची, मुकदमा दर्ज मौत की खबर सुनते ही परिवारीजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दी। हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद तीमारदार शांत हुए। पुलिस ने नीरज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कोटपरिवारीजनों का आरोप निराधार है। महिला को जब लाया गया तो उनकी हालत काफी गम्भीर थी। उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी गई लेकिन परिवारीजन तैयार नहीं हुए और इलाज करने पर दबाव बनाते रहे। मुकेश हांडा अस्पताल संचालक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें