ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊधर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की याचिका

धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की याचिका

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए, न्यायालय ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व प्रदुषण...

धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की याचिका
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Oct 2017 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए, न्यायालय ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से निर्देश प्राप्त कर, अग्रिम सुनवाई पर न्यायालय को अवगत कराने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर दिया। याची मोतीलाल यादव के मुताबिक याचिका में धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए जाने और नियमों के मुताबिक रात में लाउडस्पीकरों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई है। न्यायालय ने मामले की अग्रिम सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तिथि नियत करते हुए, इसे इसी विषय पर लम्बित वर्ष 2014 की एक जनहित याचिका के साथ सम्बद्ध करने के भी आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें