ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदवा कम्पनी के कर्मियों ने बकाया भुगतान मांगा

दवा कम्पनी के कर्मियों ने बकाया भुगतान मांगा

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवादसरोजनीनगर के नादरगंज स्थित प्रदेश सरकार की एक मात्र दवा कम्पनी उ0प्र0 ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लि0 कम्पनी में बीआरएस को लेकर चस्पा की गई नोटिस मामले में कम्पनी...

दवा कम्पनी के कर्मियों ने बकाया  भुगतान मांगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवादसरोजनीनगर के नादरगंज स्थित प्रदेश सरकार की एक मात्र दवा कम्पनी उ0प्र0 ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स लि0 कम्पनी में बीआरएस को लेकर चस्पा की गई नोटिस मामले में कम्पनी कर्मचारियों ने प्रदेश के श्रम मंत्री और श्रमायुक्त को पत्र भेजकर बकाया भुगतान की मांग की है। यूपीडीपीएल श्रमिक संघ के महामंत्री स्वामी नाथ सिंह द्वारा भेज गए पत्र में उन्होने लिखा कि 7 सितम्बर को कम्पनी की नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गइ नोटिस पूरी तरह अनुचित और अवैधानिक है। उनका कहना है कि श्रमिकों का अर्जित वेतन करीब 50 माह से बकाया है और जो व्यक्ति रिटायर्ड हो चुके है उनका भुगतान तक नहीं किया गया। इसके अलावा पूर्व में जिन लोगों द्वारा बीआरएस फार्म भरा गया। उनका भी भुगतान अभी तक नही हो सका। ऐसे में पुन: बीआरएस हेतू प्रर्थाना पत्र लेने का कोई औचित्य नही है। इस लिए पहले बीआरएस का आवेदन करने वालो का भुगतान किया जाए और उसके बाद कोई नई स्कीम लाई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें