Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊExecutive officers will have to reside at the place of posting only, instructions from Yogi government

अधिशासी अधिकारियों को तैनाती स्थल पर ही करना होगा निवास, योगी सरकार का निर्देश

  • यूपी की योगी सरकार ने अधिशासी अधिकारियों को वहीं पर निवास करना अनिवार्य कर दिया है।अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 01:58 AM
share Share

योगी सरकार ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारियों को वहीं पर निवास करना अनिवार्य कर दिया है।अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो अपनी तैनाती स्थल का स्थानीय निवास पता लिखित रूप से स्थानीय निकाय निदेशालय को 7 अगस्त तक हर हालत में ईमेल से उपलब्ध करा देंगे।

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि नगरीय निकायों में सेवाओं की गुणवत्ता के साथ समय से डिलीवरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

शासन द्वारा शुरू की गई योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ शहरी लोगो तक त्वरित गति से पहुंचना है।इसके साथ ही नागरिक समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना भी सरकार की गुड गवर्नेंस की प्रतिबद्धता है । इसको ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी वहीं पर निवास करें।जिलाधिकारी और मंडलायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह औचक निरीक्षण कर यह पता लगाएंगे कि अधिशासी अधिकारी वहीं पर निवास कर रहे हैं या नहीं।उनके नाम मिलने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें