अयोध्या पहुंचते ही सीएम योगी ने रामनगरी को दिया बड़ा तोहफा, श्रद्धालुओं को लेकर भी दिए निर्देश
अयोध्या के आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए नागरिकों को लखनऊ जाना पड़ता है इसके लिए अयोध्या में हास्पिटल कम ट्रामा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित करने का प्रस्ताव भेजा जाए जिससे आम नागरिकों को अयोध्या में ही ट्रामा सेन्टर की सुविधा उपलब्ध हो सकें।
दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी अयोध्या वासियों को बड़ा तोहफा दे दिया। सीएम योगी की घोषणा के बाद से आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए नागरिकों को लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए जल्द ही जमीन चिह्नित करके प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंगलवार को अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने अयोध्या धाम में रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मण्डलायुक्त सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान योगी ने 31,153.19 करोड़ रुपये की 241 परियोजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने बिंदुवार विवरण दिए तो सीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन के लिए सभी उद्योगों में रोजगार परक कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के भी निर्देश दिए । उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन फण्ड के लोगो तथा अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की वेबसाइट का विमोचन किया। अयोध्या के 1000 हजारवें होम स्टे को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव व जनपद के समस्त अफसर मौजूद रहे।
आम श्रद्धालुओं को हो अलग अनुभूति
इस दौरान सीएम का जोर इस बात पर रहा कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं, साधु संतों व आम नागरिकों को धार्मिक नगरी अयोध्या में प्रवेश करते ही अंतर्मन से विश्वास की अनुभूति हों की वह प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में पधारे है। यहां के हो रहे जीर्णोद्धार कार्य में धार्मिक दृष्टि का विशेष ध्यान रखते हुये कराया जाो तथा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े इसके लिए ई-कार्ट, ई-बस आदि को संचालित कराया जाय।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।