Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow hadsa Warehouse building pharmaceutical companies collapsed many people buried under rubble

लखनऊ में हादसा: तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में दबकर आठ की मौत, 20 लोग घायल

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद एक बिल्डिंग अचानक से गिर गई है। गिरते ही बिल्डिंग पूरे मलबे में तब्दील हो गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20लोग घायल हैं।

लखनऊ में हादसा: तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में दबकर आठ की मौत, 20 लोग घायल
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Sep 2024 06:36 PM
हमें फॉलो करें

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। कानपुर हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे बारिश के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घटना के वक्त इमारत में करीब 30 मजदूर काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर बिग्रेड, पुलिस मौके पर पहुंची और राहत ‌एवं बचाव कार्य शुरू कराया। मलबे में दबे घायलों को पास के लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, 20 का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से बात कर घटना की जानकारी ली।

एक ही इमारत में बने है तीन गोदाम

आशियाना निवासी राकेश सिंघल की ट्रांसपोर्टनगर में तीन मंजिला इमारत है। ग्राउंड फ्लोर पर गोमतीनगर एल्डिको निवासी जसमीत सिंह साहनी (42) का मोबिल ऑयल का गोदाम है। पहली मंजिल पर विनीत मेहता का दवा और तीसरी मंजिल पर मनचंदा का गिफ्ट उत्पादों का गोदाम है। शनिवार शाम करीब 5 बजे दिल्ली से दवाएं लेकर एक ट्रक आया था। मजदूर ट्रक से दवाएं उतार रहे थे। तभी तेज आवाज हुई और देखते ही देखते बिल्डिंग जमींदोज हो गई। मलबे में करीब 28 लोग दब गए। राहत एवं बचाव दल ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबिल ऑयल व्यापारी जसमीत साहनी, आलमबाग नटखेड़ा निवासी अरुन सोनकर (28), बंथरा जुनाबगंज निवासी धीरज (48), रजनीखंड निवासी पंकज (40), राम किशोर (27) और राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि ट्रक के बैक होते वक्त लगी टक्कर के चलते यह हादसा हुआ था।

 

Watch: Lucknow Building Collapse News:लखनऊ में हुआ दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिर गई पूरी बिल्डिंग

बिल्डिंग गिरने से 20 लोग हुए चोटिल

लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के बाद राहत बचाव का काम तेज कर दिया गया है। टीम ने 20 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है। सभी को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे लोगों में एक बुजुर्ग महिला भी थी, जिसके सिर पर ज्यादा चोट आई है। महिला समेत अन्य का सिटी स्कैन, एक्सरे और अन्य जांच कराई जा रही है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सभी चोटिल लोगों को जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है।

घायलों को मिलेगा बेहतर उपचार

अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश, मंडलायुक्त रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, डीएम सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने कहा कि बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए सभी विभाग सामंजस्य बना कर काम कर रहे हैं।

मलबे में दबे घायल

शिव मोहन सिंह 38 औरास उन्नाव निवासी आदर्श विहार बुधेश्वर 2 आकाश 19 पुत्र तरूण निवासी सिटी स्टेशन पाण्डेय गंज, शान्ती देवी 65 पत्नी रामकरन मूल फैजाबाद ट्रंस्पोर्ट नगर में रहती थी, 4 राजेन्द्र पुत्र रामकुमार निवासी मरौली सीतापुर, 5 आकाश सिंह पुत्र चन्द्र भान सिंह निवासी औरास उन्नाव, आदित्य राजपूत पुत्र पप्पू निवासी रानीगंज नाका, शत्रुघ्न सैनी 60 उन्नाव, विजय सिंह 23 पुत्र सुरेश निवासी हसनगंज उन्नाव, आकाश पुत्र राम आसरे आजमगढ़ राहगीर, अनूप कुमार बेहसा निवासी कर्मचारी।

सीएम योगी ने अफसरों को मौके पर भेजा

लखनऊ हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों को मौके पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें