Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover couple who ran away with the intention of getting married consumed poison in moradabad

यूपी में शादी के इरादे से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की हालत नाजुक, युवक पर दर्ज था केस

  • रामपुर से भागे प्रेमी जोड़े मुरादाबाद के एक बाग में बेहोशी की हालत में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने जहर खाया था और शादी के इरादे से घर से भागे थे।

Pawan Kumar Sharma मुरादाबाद, वार्ताSun, 13 Oct 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रामपुर से भागे प्रेमी जोड़े एक बाग से बेहोशी की हालत में मिले। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक है। जानकारी के मुताबिक प्रेमी और प्रेमिका ने जहर खाया था। वहीं, पुलिस भी इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 30 सितंबर को घर से गायब रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव का रहने वाला 24 साल का खेमपाल गांव की सैनी जाति की नाबालिग किशोरी से प्यार करता था जबकि खेमपाल लोध राजपूत जाति से है। जब इस बात की भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में खेमपाल की दूसरी जगह शादी कर दी। आरोप है कि 30 सितंबर को शादी करने के इरादे से खेमपाल किशोरी को घर से भगाकर ले गया। इस संबंध में खेमपाल और उसके माता-पिता के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा परिजनों की ओर से संबंधित थाने में दर्ज़ करा दिया गया था। तभी से किशोरी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

ये भी पढ़ें:सिपाही ने फेसबुक फ्रेंड से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख भी वसूले

शनिवार को मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नाजरपुर स्थित अमरुद के एक बाग में बनी कोठरी में बेहोशी की हालत में युवक-युवती के मिले। जिस पर बाग स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रेमी युगल को थाना पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की नाज़ुक हालत बनी हुई है। पकड़े जाने के डर से प्रेमी युगल द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोनों के परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें