यूपी में शादी के इरादे से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की हालत नाजुक, युवक पर दर्ज था केस
- रामपुर से भागे प्रेमी जोड़े मुरादाबाद के एक बाग में बेहोशी की हालत में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने जहर खाया था और शादी के इरादे से घर से भागे थे।
यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रामपुर से भागे प्रेमी जोड़े एक बाग से बेहोशी की हालत में मिले। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक है। जानकारी के मुताबिक प्रेमी और प्रेमिका ने जहर खाया था। वहीं, पुलिस भी इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 30 सितंबर को घर से गायब रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव का रहने वाला 24 साल का खेमपाल गांव की सैनी जाति की नाबालिग किशोरी से प्यार करता था जबकि खेमपाल लोध राजपूत जाति से है। जब इस बात की भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में खेमपाल की दूसरी जगह शादी कर दी। आरोप है कि 30 सितंबर को शादी करने के इरादे से खेमपाल किशोरी को घर से भगाकर ले गया। इस संबंध में खेमपाल और उसके माता-पिता के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा परिजनों की ओर से संबंधित थाने में दर्ज़ करा दिया गया था। तभी से किशोरी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
शनिवार को मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नाजरपुर स्थित अमरुद के एक बाग में बनी कोठरी में बेहोशी की हालत में युवक-युवती के मिले। जिस पर बाग स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रेमी युगल को थाना पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की नाज़ुक हालत बनी हुई है। पकड़े जाने के डर से प्रेमी युगल द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोनों के परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।