Hindi NewsUP NewsLove affair with maternal uncle, wife made a dreadful plan to stay with her lover, killed her husband
‘मामा जी’ से थे प्रेम संबंध, प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, करा दिया पति का कत्ल

‘मामा जी’ से थे प्रेम संबंध, प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, करा दिया पति का कत्ल

संक्षेप: यूपी की राजधानी लखनऊ में  एक महिला का मामा ससुर(मामा जी) से प्रेम संबंध थे। वह पति को छोड़कर उसके साथ रहना चाहती थी। इसलिए मामा ससुर के साथ साजिश कर पति की हत्या कराई थी।

Tue, 23 Sep 2025 11:58 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

राजधानी लखनऊ में नगराम इलाके में युवक रामफेर की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, मामा समेत तीन को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया। पत्नी के मामा ससुर से प्रेम संबंध थे। वह पति को छोड़कर उसके साथ रहना चाहती थी। इस लिए मामा ससुर (मामा जी) के साथ साजिश कर पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है। इसी गमछे से गला कसा गया था। हत्या के बाद महिला ने रंजिश के चलते पड़ोसी पर आरोप मढ़कर मुकदमा कराया था। पुलिस की सक्रियता से बेकसूर जेल जाने से बच गए।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में रामफेर का मामा बसंत लाल निवासी बहादुरखेड़ा उफरामपुर बछरावां रायबरेली मुख्य आरोपी है। इसके अलावा रामफेर की पत्नी मीरा और उन्नाव जनपद के मौरावा करहदा का रहने वाला केतार है। 19 सितंबर को सलेमपुर गांव के नाले में युवक का शव मिला था। शव की पहचान रामफेर के रूप में हुई थी। पत्नी मीरा ने रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद तफ्तीश शुरू हुई। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग रहने को अड़ी पत्नी और पति में जमकर मारपीट, हाई वोल्टेज ड्रामा

हत्या से पूर्व मोबाइल बंद कर रख दिया था बछरावां में

हत्या से पूर्व बसंतलाल ने अपना मोबाइल फोन स्विच आफ कर बछरावां में रख दिया था। मोबाइल की लोकेशन रामफेर के साथ न ट्रेस हो। इस लिए यह चालाकी उसने की थी। मोबाइल स्विच आफ करने से पहले उसने आखिरी काल रामफेर को न करके साथी केतार को की थी। पुलिस ने काल डिटेल्स के आधार पर केतार को उठाया। उससे पूछताछ में कुछ जानकारी मिली। फिर बसंतलाल को पकड़ा था।

सवाल-जवाब में फंसी मीरा, उलग दिया हत्या का राज

एसीपी रजनीश वर्मा और महिला दरोगा की पूछताछ में मीरा पहले टाल मटोल करती रही। एसीपी ने जब सवाल-जवाब शुरू किए तो उसने बताया कि पति से उसकी पटती नहीं थी। पति शराब का आदी था वह नशे में अकसर मारपीट करता था। बसंतलाल, पति के मामा हैं वह अकसर घर आते थे। उन्होंने शादी का झांसा दिया था। इस लिए उनसे संबंध हो गए थे। वह बसंतलाल के साथ रहना चाहती थी। इस लिए पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

शराब पिलाई, गला कसा फिर नाले में फेंका

एसीपी ने बताया कि पूछताछ में बसंत लाल ने बताया कि केतार ने रामफेर को फोन कर शराब पीने के लिए बुलाया था। उसने शराब की बोतल खरीदी। चूंकि वह शराब नहीं पिता था। केतार और रामफेर ने शराब पी। जब रामफेर नशे में धुत हो गया तो गमछे से उसका गला कस दिया। अचेत होने पर नाले में फेंक दिया। सांसे चल रही थी। नाले में झटपटाकर रामफेर मर गया। नशे के कारण वह बाहर भी नहीं निकल का। इस लिए पोस्टमार्टम में मौत का कारण डूबना आया था।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |