Hindi NewsUP Newslocals called the police after locking the luxurious house from outside 3 boys were caught along with 4 girls
आलीशान मकान को बाहर से बंद कर मोहल्लेवालों ने बुलाई पुलिस, 4 लड़कियों संग पकड़ाए 3 लड़के

आलीशान मकान को बाहर से बंद कर मोहल्लेवालों ने बुलाई पुलिस, 4 लड़कियों संग पकड़ाए 3 लड़के

संक्षेप: हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि इस मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। आए दिन युवक और युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। कई बार लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। मोहल्ले के ही कुछ युवक योजना बनाकर शनिवार की रात लगभग पौने 11 बजे ग्राहक बनकर पहुंचे।

Sun, 7 Sep 2025 07:27 AMAjay Singh संवाददाता, प्रयागराज (नैनी)
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र की एडीए कॉलोनी बी ब्लॉक स्थित गेस्ट हाउस के पास एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने के शक में शनिवार की रात स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने मकान को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों और चार युवतियों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि एक सफेदपोश इस रैकेट को संचालित करता है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि आलीशान मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। आए दिन युवक और युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। कई बार लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। मोहल्ले के ही कुछ युवक योजना बनाकर शनिवार की रात लगभग पौने 11 बजे ग्राहक बनकर पहुंचे। जब उन्हें यकीन हो गया तो बाहर निकले और मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:UP Weather: पूर्वी यूपी में महीने के अंत तक लौटेगा मानसून, फिर ठंड देगी दस्तक

शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर तीन युवकों और चार युवतियों को हिरासत में लिया। नैनी थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि मकान में सेक्स रैकेट संचालित की शिकायत मिली है। कुछ युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी में 9000 शिक्षकों का समायोजन होगा रद्द, इन टीचर्स के प्रमोशन का रास्ता साफ

गुस्से में मोहल्लेवाले

मकान में सेक्स रैकेट चलाए जाने को लेकर मोहल्लेवाले गुस्से में हैं। उनका कहना है कि यह स्थिति कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मोहल्ले में ऐसी हरकतों से इलाके की बदनामी होती है। यही नहीं शरीफ लोगों का आना-जाना और रहना मुश्किल हो जाता है। मोहल्लेवालों ने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की और कहा कि इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सेक्स रैकेट के संचालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |