leopard got scared in front of crowd people tied with a rope and handed over to the forest department भीड़ देख दहशत में आ गया तेंदुआ, लोगों ने रस्‍सी से बांध किया वन विभाग के हवाले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़leopard got scared in front of crowd people tied with a rope and handed over to the forest department

भीड़ देख दहशत में आ गया तेंदुआ, लोगों ने रस्‍सी से बांध किया वन विभाग के हवाले

  • लोगों ने तेंदुए को घेरा तो वो इधर से उधर भागने लगा, फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया। तेंदुए का खाई में गिरना था कि भीड़ उस पर टूट पड़ी। कुछ लोगों ने तेंदुए को रस्‍सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कब्‍जे में ले लिया। इस समय तक तेंदुए की हालत अच्‍छी नहीं रह गई थी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on
भीड़ देख दहशत में आ गया तेंदुआ, लोगों ने रस्‍सी से बांध किया वन विभाग के हवाले

Leopard caught by crowd: यूपी के महराजगंज में पिछले कुछ दिनों से गांववालों को डरा रहा तेंदुआ मंगलवार को भीड़ के आगे खुद भी दहशत में आ गया। लोगों ने तेंदुए को घेरा तो वो इधर से उधर भागने लगा, फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया। तेंदुए का खाई में गिरना था कि भीड़ उस पर टूट पड़ी। कुछ लोगों ने तेंदुए को रस्‍सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को अपने कब्‍जे में ले लिया। इस समय तक तेंदुए की हालत अच्‍छी नहीं रह गई थी सो वन विभाग के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया। डीएफओ का कहना है कि तेंदुआ पानी में डूबने लगा थ। इस वजह से उसे सांस लेने में दिक्‍कत आ रही है। उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है। डॉक्‍टरों की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी हालत कैसी है।

मंगलवार की दोपहर बाद तेंदुए ने नौतनवां के चकदह गांव के लालपुर टोला में रोहिन नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पर हमला कर दिया था। महिला का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां जुट गए। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की अच्‍छी-खासी भीड़ इक्‍ट्ठा हो गई। इस बीच तेंदुआ नज़र आया तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया। भीड़ देख, तेंदुआ इधर-उधर भागा और नदी किनारे गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद भीड़ उस पर टूट पड़ी। हिम्मत दिखाते हुए लोगों ने तेंदुए को पकड़कर रस्सी में जकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे उत्तरी चौक के डिप्टी रेंजर और एसओ नौतनवां ने तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि चकदह टोला लालपुर की रहने वाली पुष्पा ( उम्र 32 वर्ष) पत्नी द्वारिका मंगलवार को दोपहर बाद गांव के पास नदी किनारे बकरी चराने गई थी। उसके साथ गांव की एक और महिला थी। इसी बीच बागीचे में छिपे एक तेंदुए ने पुष्पा पर हमला कर दिया। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो तेंदुआ झाड़ी में छिप गया। जख्मी महिला को रतनपुर सीएचसी भेजा गया। सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। तलाश करने के दौरान भी तेंदुए ने एक युवक पर हमला बोल दिया, जिससे लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद शोर मचाते हुए भीड़ उसकी तरफ बढ़ने लगी। भीड़ को अपनी तरफ बढ़ता देख तेंदुआ घबराकर भागने लगा। भागते समय वह नदी में पानी पार कर एक खाई में जा गिरा तो भीड़ उस पर टूट पड़ी। भीड़ ने तेंदुए को दबोच लिया। इस दौरान तेंदुआ जख्मी हो गया। सूचना पर उत्तरी चौक रेंज के डिप्टी रेंजर राकेश कुमार और नौतनवा के थानेदार धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को कब्जे में ले लिए।

घायल युवकों का चल रहा इलाज

तेंदुए को घेरकर पकड़ते समय दो युवक घायल हो गए हैं। घायल सत्येन्द्र पुत्र विनोद और संजय पुत्र रामकिशुन निवासी चकदह टोला मरचहवा का रतनपुर स्थित सामदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) में इलाज चल रहा है।

क्‍या बोले डीएफओ

महाराजगंज के डीएफओ निरंजन सुर्वे ने कहा कि तेंदुआ पानी में डूब रहा था। इस वजह से सांस लेने में उसको दिक्कत हो रही है। तेंदुआ को इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जा रहा है। वहां के चिकित्सक की जांच-पड़ताल के बाद स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा कि तेंदुआ की स्थिति क्या है?

डॉक्‍टर की बात

गोरखपुर चिड़ियाघर के मुख्‍य पशुचिकित्‍साधिकारी डॉ.योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि तेंदुआ को गोरखपुर लाया जा रहा है। उसे देखने के बाद ही स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है कि क्‍या स्थिति है। आगे जैसा भी होगा कार्रवाई की जाएगी।