STF को देखते ही भागे लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर, एनकाउंटर में दोनों गिरफ्तार
- यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट और दिल्ली स्पेशल सेल ने मुजफ्फरनगर के खतौली में गुरुवार तड़के हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को घेर लिया। आमने सामने की गोलीबारी हुई और दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट और दिल्ली स्पेशल सेल ने मुजफ्फरनगर के खतौली में गुरुवार तड़के हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को घेर लिया। आमने सामने की गोलीबारी हुई और दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों शूटर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की कार, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ खतौली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ दिल्ली में हत्या और कातिलाना हमले में यह आरोपी शामिल थे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करने वाले दो शूटर/ सुपारी किलर अनस और असद की लोकेशन बुधवार देररात मेरठ के आसपास मिली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इनके पीछे लगी थी। पता चला कि मेरठ में कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू निवासी सोतीगंज से मिलने दोनों शूटर आने वाले हैं। यूपी एसटीएफ भी इन बदमाशों के पीछे लगी थी। एसटीएफ और स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। देररात एनएच-58 पर परतापुर, कंकरखेड़ा और मोदीपुरम के आसपास घेराबंदी की गई।
देररात करीब 2.30 बजे इन बदमाशों की कार को एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मोदीनगर के रास्ते पर घेरने का प्रयास किया। बदमाशों ने कार दौड़ा दी और यहां से मुजफ्फरनगर की ओर फरार हो गए। टीम ने पीछा कर इन बदमाशों को हाईवे पर खतौली थानाक्षेत्र में भैंसी गांव के पास घेर लिया। यहां बदमाशों की कार पेड़ से जा टकराई।
इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों शूटर को गिरफ्तार कर खतौली सीएचसी लाया गया। दोनों की पहचान दिल्ली के बांगर निवासी अनस और असद के रूप में हुई है। दोनों हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर/सुपारी किलर हैं। हाशिम बाबा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करता है, इसलिए लॉरेंस के इशारे पर भी यह कई वारदात कर चुके हैं। इनके पास से तीन पिस्टल, नौ कारतूस और चोरी की कार बरामद की गई है। आरोपी असद और अनस के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
- अनस खान निवासी सी-216 गली-8 चौहान बांगड, ब्रह्मपुरी दिल्ली
- असद आमीन निवासी सी-23/11 गली-4 चौहान बांगड, ब्रह्मपुरी दिल्ली
मेरठ में साकिब के पास आ रहे थे दोनों शूटर
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों बदमाशों ने दिल्ली के पटेलनगर इलाके से आठ सितंबर को एक सेल्टॉस कार चोरी की थी। कार का सौदा मेरठ में वाहन चोर और शातिर कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू निवासी सोतीगंज से किया था। इन बदमाशों ने पूर्व में भी कुछ वाहन चोरी किए और इन्हें वारदात में इस्तेमाल करने के बाद मेरठ के सोतीगंज के कबाड़ियों को बेच दिया था। इस बार भी ऐसा ही करना था, लेकिन एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दबोच लिया। एसटीएफ और पुलिस को साकिब उर्फ गद्दू की तलाश है।
जीटीबी अस्पताल में की थी मरीज की हत्या
अनस और असद दोनों ने हाशिम बाबा के इशारे पर 14 जुलाई 2024 को जीटीबी अस्पताल में उपचाराधीन एक मरीज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हालांकि वहां किसी अन्य की हत्या करने गए थे और गलतफहमी में दूसरे मरीज को मार दिया। आरोपियों ने 29 अगस्त को कर्दमपुरी दिल्ली में अनिल नामक युवक को गोलियां मारी थी। 13 अगस्त को अनस और साथियों ने रिजवान नामक युवक को गोली मारी थी। इस हमले में रिजवान की मौत हो गई थी। 19 जून को दिल्ली में मयंक नामक युवक को अनस और असद ने साथियों के साथ मिलकर कई गोलियां मारी।
जिम मालिक की हत्या में वांटेड
दक्षिण दिल्ली ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर 2024 को जिम मालिक नादिर शाह की सरेआम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने छानबीन की तो लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का कनेक्शन सामने आया। अनस और असद का नाम भी सामने आया, जिसके बाद दोनों की घेराबंदी की गई।
यूपी एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया, अनस और असद दोनों ही हाशिम बाबा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। पूर्व में कई वारदात अंजाम दे चुके हैं। दोनों की लोकेशन मेरठ के आसपास मिली थी, जिसके बाद स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया और खतौली में दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया। मुकदमा दर्ज किया है और बाकी कार्रवाई खतौली पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।