Hindi NewsUP NewsLathicharge at Durga Pandal action taken against police station in charge after ruckus
दुर्गा पंडाल में लाठीचार्ज, हंगामे के बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई, जांच के आदेश

दुर्गा पंडाल में लाठीचार्ज, हंगामे के बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई, जांच के आदेश

संक्षेप: बलिया जिले के उभांव क्षेत्र के बेल्थरा रोड कस्बे में दुर्गा पूजा पंडाल के प्रांगण में लाठीचार्ज और अभद्रता के आरोपों ने बवाल खड़ा कर दिया। नाराज लोगों ने तकरीबन 5 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। जिसके बाद एएसपी ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को हटा दिया।

Wed, 1 Oct 2025 06:06 PMPawan Kumar Sharma भाषा, बलिया
share Share
Follow Us on

यूपी के बलिया में एक दुर्गा पंडाल के प्रांगण में कथिक तौर पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का मामला सामने आया है। वहीं, हंगामें के बाद अभद्रता के आरोप में थाना प्रभारी को हटा दिया गया। साथ ही उसके विरुद्ध एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ये मामला उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड के कृषि मंडी के पास का है। जहां इंडियन क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल के पास मंगलवार की रात दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई थी। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना किसी कारण के ही लाठीचार्ज कर दिया।

युवक ने बताया कि घटना के विरोध में क्लब के सदस्यों ने पंडाल प्रांगण में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद इस आंदोलन के समर्थन में कस्बे की सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य भी आ गए और उन्होंने पंडाल की प्रकाश व्यवस्था को ठप्प कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला और रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बुधवार को तड़के प्रदर्शनकारियों की मांग मानते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने और आरोपों की जांच रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता से कराने की घोषणा की।इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |