लालटेन में पढ़ने को मजबूर बच्चे
Lalitpur News - लालटेन में पढ़ने को मजबूर बच्चेललितपुर। ग्राम पंचायत छपरौनी के मजरा टपरन गेड़न के ग्रामीणों ने गांव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था कराने के लिए मांग तेज कर

ललितपुर। ग्राम पंचायत छपरौनी के मजरा टपरन गेड़न के ग्रामीणों ने गांव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था कराने के लिए मांग तेज कर दी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष मड़ावरा धर्म सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ विद्युत को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि मजरे में 20 से अधिक परिवार रहते हैं, लेकिन बिजली की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में बच्चों को लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती है। रात होते ही गांव में घना अंधेरा छा जाता है, जिससे कीट पतंगों का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश और गर्मी के दिनों में स्थितियां और अधिक गंभीर हो जाती है। बिजली के अभाव में सिंचाई करना मुश्किल हो गया है, जिससे फसल उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।