भूमि अध्याप्ति के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
भूमि अध्याप्ति के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरलकाम करने के एवज में कर्मचारी ने ग्रामीण से मांगे थे रुपये ललितपुर। पारदर्शिता को लेकर सरकारी दावों...
ललितपुर। पारदर्शिता को लेकर सरकारी दावों की धज्जियां सरकार के कर्मचारी उड़ा रहे हैं। कलेक्ट्रेट स्थित भूमि अध्याप्ति में तैनात एक कर्मचारी का ग्रामीण से रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद जबरदस्त हलचल मची रही। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जनपद स्थित कलेक्ट्रेट में भूमि अध्याप्ति विभाग में कार्यरत बाबुओं का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है। सरकारी योजनाओं में जमीन गंवाने वाले ग्रामीणों के हिस्से का मुआवजा देने से पहले यह लोग उनसे पैसा वसूल करते हैं। जिसके बाद ही उनके खाते में मुआवजा की धनराशि हस्तांतरित की जाती है। यहां कार्यरत एक बाबू विभागीय कार्यलय में ही ग्रामीण से काम करने के एवज में रुपये ले रहा था। इस बीच किसी ने रुपये लेते हुए वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद यह खबर मीडिया में सुर्खियों में आ गयी। जिसकी वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही। हालांकि यह वीडियो एक वर्ष पुराना बताया जा रहा है। इस संबंध जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित कर्मी से जवाब तलब किया गया है। जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।